कोविड-19: केरल में 29,322 नए मामले आए, तेलंगाना में 318, गोवा में 104 मामले आए

By भाषा | Published: September 3, 2021 08:48 PM2021-09-03T20:48:23+5:302021-09-03T20:48:23+5:30

Kovid-19: 29,322 new cases came in Kerala, 318 in Telangana, 104 in Goa | कोविड-19: केरल में 29,322 नए मामले आए, तेलंगाना में 318, गोवा में 104 मामले आए

कोविड-19: केरल में 29,322 नए मामले आए, तेलंगाना में 318, गोवा में 104 मामले आए

केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 29,322 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 41.51 लाख से अधिक हो गए। बीमारी से 131 लोगों की मौत होने से राज्य में मरने वालों की संख्या 21,280 हो गई। नए मामले के बाद राज्य में अब कुल मामलों की संख्या बढ़कर 41,51,455 हो गई है। इस बीच, शुक्रवार को 22,938 लोग इस बीमारी से ठीक हो गए, जिससे अब तक ठीक हो चुके कुल लोगों की संख्या बढ़कर 38,83,186 हो गई, जबकि अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,46,437 है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 1,63,691 नमूनों की जांच की गई और जांच संक्रमण दर 17.91 प्रतिशत रही। राज्य में अब तक 3,20,65,533 नमूनों की जांच की जा चुकी है। इस बीच, तेलंगाना में शुक्रवार को कोविड-19 के 318 मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6.59 लाख से अधिक हो गए, जबकि दो मौतें होने के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 3,880 हो गई। राज्य सरकार के एक बुलेटिन में कहा गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में सबसे अधिक 82 मामले आए, इसके बाद करीमनगर में 23 मामले आए। राज्य में वर्तमान में 5,736 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में अब कुल मामलों की संख्या 6,59,007 है, जबकि 389 लोगों के ठीक होने के साथ, कुल ठीक होने वालों की संख्या 6,49,391 हो गई है। आज 71,000 से अधिक नमूनों की जांच की गई, जिससे कुल जांच की संख्या 2.48 करोड़ से अधिक हो गई। इस बीच, गोवा में शुक्रवार को कोविड-19 के 104 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,74,250 हो गए, जबकि दिन में संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गई और 120 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिल गई। एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 3,203 हो गई और अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 1,70,151 हो गई है, जबकि अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 896 रह गई है। अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 4,791 नमूनों की जांच के साथ, गोवा में कुल जांच की संख्या 12,25,474 हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: 29,322 new cases came in Kerala, 318 in Telangana, 104 in Goa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :State Health