कोविड-19: गोवा में संक्रमण के 2,110 नए मामले आए सामने, 31 और संक्रमितों की मौत
By भाषा | Updated: April 27, 2021 19:55 IST2021-04-27T19:55:18+5:302021-04-27T19:55:18+5:30

कोविड-19: गोवा में संक्रमण के 2,110 नए मामले आए सामने, 31 और संक्रमितों की मौत
पणजी, 27 अप्रैल गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के मंगलवार को 2,110 नए मामले सामने आए तथा 31 और संक्रमितों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 81,908 हो गई है और कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,086 हो गई है।
अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को 748 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई और इसी के साथ अब तक ठीक हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 64,231 हो गई। राज्य में 16,591 लोग उपचाराधीन हैं।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को कम से कम 5,548 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक कुल 6,32,131 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।