कोटा प्रशासन ने ग्रीनफील्ड हवाईअड्डा परियोजना के लिए 1,250 एकड़ भूमि आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू की

By भाषा | Published: July 15, 2021 05:38 PM2021-07-15T17:38:11+5:302021-07-15T17:38:11+5:30

Kota administration begins process of allotting 1,250 acres of land for greenfield airport project | कोटा प्रशासन ने ग्रीनफील्ड हवाईअड्डा परियोजना के लिए 1,250 एकड़ भूमि आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू की

कोटा प्रशासन ने ग्रीनफील्ड हवाईअड्डा परियोजना के लिए 1,250 एकड़ भूमि आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू की

कोटा (राजस्थान), 15 जुलाई कोटा जिला प्रशासन ने यहां प्रस्तावित ग्रीनफील्ड हवाईअड्डा परियोजना के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को 1,250 एकड़ भूमि नि:शुल्क हस्तांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान सरकार ने ग्रीनफील्ड हवाईअड्डा परियोजना के लिए कोटा जिले में शंभूपुरा इलाके के निकट भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) को 1,250 एकड़ भूमि नि:शुल्क आवंटित करने का फैसला किया है।’’

जिला आयुक्त उज्ज्वल राठौर ने कहा कि एएआई को भूमि हस्तांतरित करने के लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एएआई की छह सदस्यीय टीम ने पहले ही परियोजना स्थल का दौरा और तकनीकी मूल्यांकन कर लिया था, जिसके बाद एएआई टीम ने कोटा में ग्रीनफील्ड हवाईअड्डे के लिए जमीन को मंजूरी दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kota administration begins process of allotting 1,250 acres of land for greenfield airport project

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे