फोन करने वाले छात्र पर चिल्लाकर विवाद में फंसे कोल्लम के विधायक मुकेश

By भाषा | Updated: July 5, 2021 00:23 IST2021-07-05T00:23:10+5:302021-07-05T00:23:10+5:30

Kollam MLA Mukesh caught in a dispute by shouting at the student who called | फोन करने वाले छात्र पर चिल्लाकर विवाद में फंसे कोल्लम के विधायक मुकेश

फोन करने वाले छात्र पर चिल्लाकर विवाद में फंसे कोल्लम के विधायक मुकेश

कोल्लम (केरल), चार जुलाई माकपा विधायक एम मुकेश पलक्कड़ निवासी 10वीं कक्षा के एक छात्र पर इसलिए चिल्लाए क्योंकि उक्त छात्र ने मदद के लिए अपने क्षेत्र के विधायक की जगह उन्हें फोन कर दिया।

मुकेश ने हालांकि दावा किया कि फोन कॉल ‘‘उन्हें परेशान करने और उन्हें घेरने’’ की ‘‘राजनीति से प्रेरित एक योजना’’ का एक हिस्सा थी जिससे उन्हें गुस्सा आ गया।

उन्होंने मीडिया से कहा कि जब से वह कोल्लम से फिर से चुने गए हैं, उन्हें पूरे समय छोटी-छोटी बातों पर फोन आते रहते हैं, जैसे कि ट्रेन लेट क्यों है, बिजली की आपूर्ति कब बहाल होगी आदि। उन्होंने कहा कि ये सब उन्हें परेशान करने के लिए एक ‘‘प्रमुख योजना’’ का हिस्सा है।

विधायक और छात्र के बीच टेलीफोन पर बातचीत की ऑडियो क्लिप वायरल हो गई है। इसमें छात्र को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उसने कुछ मदद के लिए फोन किया है और उसे नंबर एक दोस्त से मिला है।

हालांकि, नाराज विधायक मुकेश छात्र की शिकायत नहीं पूछते बल्कि उस पर चिल्लाते हैं कि उसे उन्हें कॉल करने से पहले पलक्कड़ के विधायक को मदद के लिए फोन करना चाहिए था।

उन्होंने छात्र से यह भी कहा कि पलक्कड़ विधायक के बजाय अभिनेता का नंबर देने के लिए उसे अपने दोस्त को थप्पड़ मारना चाहिए। जब लड़का कहता है कि उसे नहीं पता कि पलक्कड़ का विधायक कौन है, तो मुकेश ने कहा कि अगर छात्र उसके सामने खड़ा होता तो वह उसे बेंत मार देते।

विधायक ने लड़के से कहा कि वह पता लगाए कि पलक्कड़ के विधायक कौन हैं और उनसे बात करे तथा उस निर्वाचन क्षेत्र के विधायक से संपर्क किए बिना उन्हें दोबारा फोन न करे।

मुकेश ने अपने आचरण के बारे में बताते हुए कहा कि छात्र ने बातचीत रिकॉर्ड करने से पहले उन्हें छह बार फोन किया था और उन्होंने हर बार लड़के से कहा कि वह जूम मीटिंग में हैं तथा उसे वापस फोन करेंगे। मुकेश ने दावा किया कि हालांकि, लड़का फोन करता रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kollam MLA Mukesh caught in a dispute by shouting at the student who called

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे