कोलकाता में निपाह वायरस से सैनिक की मौत, सेना ने जवानों को दी थी बचने की नसीहत

By पल्लवी कुमारी | Published: May 30, 2018 03:56 PM2018-05-30T15:56:23+5:302018-05-30T15:56:23+5:30

केरल में निपाह वायरस से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। निपाह वायरल केरल के समेत आसपास के राज्यों में भी फैलने का खतरा बना हुआ है।

Kolkata Soldier Dies Of Suspected Nipah Virus Infection | कोलकाता में निपाह वायरस से सैनिक की मौत, सेना ने जवानों को दी थी बचने की नसीहत

कोलकाता में निपाह वायरस से सैनिक की मौत, सेना ने जवानों को दी थी बचने की नसीहत

कोलकाता, 30 मई:  केरल में निपाह वायरस से हुई मौत के बीच पश्चिम बंगाल में भी इसका आतंक फैल रहा है। निपाह वायरस के कोलकाता में एक सैनिक की मौत हो गई है। सैनिक सेनु प्रसाद केरल से था और उन्हें  फोर्ट विलियम में तैनात किया गया था। 20 अप्रैल को उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था। सेनु प्रसाद की मौत बीते रविवार को हुई।

इसके पहले भी पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के ही एक और मरीज को निपाह से पीड़ित होने की आशंका पर कोलकाता के बेलियाघाटा इनफेक्सस डिजीज (आइडी) अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। 

निपाह वायरस के लिए फल नहीं मनुष्य खुद जिम्मेदार, भूखे-तनावग्रस्त चमगादड़ों से फैला वायरस

निपाह वायरस फैलने के बाद केरल सहित भारत में इस वायरस को पहली बार डि‍टेक्‍ट किया गया है। सेना ने अपने सभी सैनिकों और अधिकारियों को यह सलाह दी था कि इस संक्रमण से बचने के लिए चमगादड़ और सुअर से दूरी बनाकर रखें। सेना ने खास तौर पर अपने सैनिकों को ताकीत किया है कि संक्रमित इलाकों में पेड़ों से जमीन पर गिरे फलों का उपयोग बिल्‍कुल भी न करें। इन फलों के खाने से वे संक्रमण का शिकार हो सकते हैं। 

बता दें कि केरल में निपाह वायरस से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। निपाह वायरल केरल के समेत आसपास के राज्यों में भी फैलने का खतरा बना हुआ है। केरल सरकार ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए पर्यटकों से केरल के चार उत्तरी जिलों की यात्रा से बचने की सलाह दी है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें। 

Web Title: Kolkata Soldier Dies Of Suspected Nipah Virus Infection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे