Kolkata Rally: अखिलेश यादव ने किया बीजेपी को ज़ीरो सीट पर समेटने का आवाह्न, ममता बोली- हम बंगाल में करके दिखाएंगे!

By आदित्य द्विवेदी | Published: January 19, 2019 02:05 PM2019-01-19T14:05:31+5:302019-01-19T14:05:31+5:30

अखिलेश बोले, 'जिस दिन से सपा-बसपा और अन्य सहयोगी दल मिल गए बीजेपी में बैठक पर बैठक हो रही है। अगर तमिलनाडु बीजेपी को जीरो कर सकता है तो हमारी आपकी जिम्मेदारी है कि भारतीय जनता पार्टी का खाता ना खुले।'

Kolkata Rally Akhilesh Yadav Speech in Hindi Mamata banerjee supports | Kolkata Rally: अखिलेश यादव ने किया बीजेपी को ज़ीरो सीट पर समेटने का आवाह्न, ममता बोली- हम बंगाल में करके दिखाएंगे!

फाइल फोटो

समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि मैं सबसे पहले आदरणीय ममता दीदी को इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए बधाई दूंगा। जहां तक नजर जा रही है लोगों के सिर दिखाई दे रहे हैं। आज हमारे और आपके अधिकारों को खतरा है। जो बात बंगाल से चलेगी वो देश में दिखाई देगी। 12 तारीख को सपा-बसपा और हमारे सहयोगी दलों का गठबंधन हो गया। देश में खुशी की लहर दौड़ गई। आज की रैली का संदेश जब देश में जाएगा तो देश की जनता भी फैसला लेने के लिए तैयार हो जाएगी।

अखिलेश ने कहा, 'सोचो, अगर देश में नया प्रधानमंत्री आ जाए तो हमें और आपको कितनी खुशी मिलेगी। लोग कहते हैं कि इनके पास इतने बाराती हैं तो दूल्हा कौन बनेगा। हम कहते हैं कि दूल्हे का चुनाव जनता करेगी। लेकिन बीजेपी के पास दूसरा नाम कौन है?'

अखिलेश बोले, 'जिस दिन से सपा-बसपा और अन्य सहयोगी दल मिल गए बीजेपी में बैठक पर बैठक हो रही है। अगर तमिलनाडु बीजेपी को जीरो कर सकता है तो हमारी आपकी जिम्मेदारी है कि भारतीय जनता पार्टी का खाता ना खुले।'

यह भी पढ़ेंः- United India Rally LIVE: मंच का संचालन खुद कर रही हैं ममता बनर्जी, जुटे 20 विपक्षी दलों के नेता

आज तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक विशाल रैली का आवाहन किया है। ममता बनर्जी की अगुवाई में करीब 20 बीजेपी विरोधी पार्टियां मंच साझा करेंगी। ममता बनर्जी ने दावा किया है कि 19 जनवरी को आयोजित हो रही विशाल रैली लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए 'ताबूत की कील' साबित होगी और चुनाव में क्षेत्रीय दलों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।

Web Title: Kolkata Rally Akhilesh Yadav Speech in Hindi Mamata banerjee supports