कोलकाता: फिल्म निर्माता कमलेश्वर मुखोपाध्याय समेत कई माकपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया, जानिए मामला

By भाषा | Published: October 4, 2022 07:11 AM2022-10-04T07:11:03+5:302022-10-04T07:17:34+5:30

माकपा सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) समर्थकों द्वारा बुकस्टॉल पर हमले और उसे बंद करवाने के विरोध में हम रासबिहारी चौराहे पर एकत्र हुए थे।’’

Kolkata Film producer Kamleshwar Mukhopadhyay and others detained | कोलकाता: फिल्म निर्माता कमलेश्वर मुखोपाध्याय समेत कई माकपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया, जानिए मामला

तस्वीरः सोशल मीडिया

Highlights ये लोग एक दिन पहले माकपा द्वारा लगाये गये बुक स्टॉल पर हुए कथित हमले के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे।मुखोपाध्याय और अन्य को पहले लालबाजार में कोलकाता पुलिस मुख्यालय ले जाया गया और फिर छोड़ दिया गया।

कोलकाताः फिल्म निर्माता कमलेश्वर मुखोपाध्याय और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के कुछ कार्यकर्ताओं को सोमवार को पुलिस ने दक्षिण कोलकाता के रासबिहारी चौराहे पर प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिया। ये लोग एक दिन पहले माकपा द्वारा लगाये गये बुक स्टॉल पर हुए कथित हमले के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। राज्यसभा सदस्य बिकाश रंजन भट्टाचार्य ने यह जानकारी दी।

मुखोपाध्याय और अन्य को पहले लालबाजार में कोलकाता पुलिस मुख्यालय ले जाया गया और शाम को उन्हें रिहा कर दिया गया। इस मामले में पुलिस की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है। माकपा सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) समर्थकों द्वारा बुकस्टॉल पर हमले और उसे बंद करवाने के विरोध में हम रासबिहारी चौराहे पर एकत्र हुए थे।’’

वहीं मुखोपाध्याय मीडिया से कहा कि विरोध की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है.पुलिस गिरफ्तारी का कारण नहीं बता सकी

Web Title: Kolkata Film producer Kamleshwar Mukhopadhyay and others detained

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे