लाइव न्यूज़ :

अमित शाह की रैली में जा रहे BJP कार्यकर्ताओं ने लगाए गोली मारो.. के नारे, जानें कोलकता में गृह मंत्री शाह ने क्या कहा

By अनुराग आनंद | Updated: March 1, 2020 16:51 IST

अमित शाह ने रविवार (एक मार्च) को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद आज मैं पहली बार मां काली की धरती पर आया हूं और उन्हें दोनों हाथ जोड़कर नमन करता हूं।    

Open in App
ठळक मुद्देअमित शाह के कोलकता पहुंचते ही एयरपोर्ट के बाहर जमा भारी संख्या में छात्रों ने अमित शाह गो बैक के नारे लगाए।अमित शाह ने कहा, 'यहां हमें राजनीतिक रैलियों की अनुमति नहीं दी गई और हमारे 40 से अधिक कार्यकर्ता मारे गए।

अमित शाह की रैली में जा रहे BJP कार्यकर्ताओं ने लगाए गोली मारो.. के नारे, जानें कोलकता में गृह मंत्री शाह ने क्या कहा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को एक दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के विशेष परिसर का भी उद्घाटन किया और वह शहीद मीनार मैदान में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की एक रैली को भी संबोधित किया। लेकिन रैली में शामिल होने जा रहे कार्यकर्ताओं ने 'गोली मारो.....' के नारे भी लगाए। आउटलुक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमित शाह की रैली में जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा इस तरह के नारे लगाए गए।  

अमित शाह ने कहा- इस बार पश्चिम बंगाल में बनेगी BJP सरकार-

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व अध्यक्ष और देश के गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार (एक मार्च) को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद आज मैं पहली बार मां काली की धरती पर आया हूं और उन्हें दोनों हाथ जोड़कर नमन करता हूं।    

अमित शाह ने कहा कि बीजेपी को 2014 में 87 लाख वोट मिले थे। 2019 में, हमारे लिए आपका प्यार बढ़ा और हमें पीएम मोदी के नेतृत्व में 2.3 करोड़ वोट मिले। मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि राज्य के 18 सांसद संसद में इसका प्रतिनिधित्व करके बंगाल को बदलने की कोशिश कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि जब हम बंगाल में चुनाव के मैदान में थे तो ममता दीदी कहती थीं जमानत बचा लेना। ममता जी ये आंकड़े देख लीजिए, अब आने वाले विधानसभा चुनाव में भी पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बंगाल में बनने वाली है।  

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह यात्रा अभी शुरू हुई है। यह तब समाप्त होगा जब हम दो तिहाई बहुमत के साथ विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनाएंगे। यह बीजेपी के विकास की यात्रा नहीं है, बल्कि बंगाल के विकास की यात्रा है।

यह यात्रा राज्य में गरीबों को सशक्त बनाने के लिए है, अपने कानून और व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए, सिंडिकेट को समाप्त करने के लिए, घुसपैठ को समाप्त करने के लिए और हमारे शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान करने के लिए है।'

अमित शाह ने कहा, 'यहां हमें राजनीतिक रैलियों की अनुमति नहीं दी गई और हमारे 40 से अधिक कार्यकर्ता मारे गए। मैं सीएम ममता दी से पूछना चाहता हूं- क्या आप ऐसा करके हमें रोक पाए हैं? आप जो चाहे करें, आपकी हकीकत सामने आ गई  हैं।

बंगाल के लोग आपका असली चेहरा जानते हैं। बीजेपी आज एक अभियान शुरू कर रही है। यह अभियान बंगाल में निरंकुश ताकतों को हराने की लड़ाई है। मैं आज हर बंगाली को बताना चाहता हूं कि अब हम किसी भी अन्याय को स्वीकार नहीं करेंगे।'

 अमित शाह के खिलाफ लगे गो बैक के नारे-

देश के गृह मंत्री आज कोलकता के दौरा पर हैं। अमित शाह के कोलकता पहुंचते ही एयरपोर्ट के बाहर जमा भारी संख्या में छात्रों ने अमित शाह गो बैक के नारे लगाए। इस समय छात्रों ने अपने हाथ में काले झंडे थामे उनके खिलाफ विरोध जताया। 

दरअसल, स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और लेफ्ट पार्टियों के सदस्य शाह की यात्रा के खिलाफ हवाई अड्डे के पास प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों में काफी संख्या महिलाओं की है। इनके हाथ में ‘गो बैक अमित शाह’ लिखे पोस्टर हैं। कई लोग काले झंडे और काले बैलून लेकर भी बाहर में खड़े हैं।

टॅग्स :अमित शाहकैब प्रोटेस्टदिल्लीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कोलकाताममता बनर्जीपश्चिम बंगालइंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारत अधिक खबरें

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल