Kolhapur By Election Result: महाराष्ट्र की कोल्हापुर उत्तर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी जयश्री जाधव 9000 वोट से आगे और बीजेपी के सत्यजीत कदम पीछे हैं। उपचुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार सुबह आठ बजे शुरू हो गई।
जिला अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कोल्हापुर उत्तर सीट दिसंबर 2021 में कोरोना वायरस संक्रमण से कांग्रेस विधायक चंद्रकांत जाधव के निधन के कारण खाली हो गई थी। इस सीट पर उपचुनाव के लिए 12 अप्रैल को मतदान हुआ था और 61.19 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।
अधिकारी ने कहा, ‘‘मतगणना पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार सुबह शुरू हो गई।’’ चुनाव मैदान में कुल 15 उम्मीदवार हैं और मुख्य मुकाबला राज्य में महाविकास अघाड़ी नीत सरकार के घटक दल कांग्रेस और विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशियों के बीच बताया जा रहा है। दिवंगत विधायक की पत्नी जयश्री जाधव ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा है, जबकि भाजपा ने सत्यजीत कदम को मैदान में उतारा है।