केरल में भारी बारिश बरपा रही है कहर, कोच्चि हवाई अड्डा बंद, रेड अलर्ट जारी और 47 लोगों की हो चुकी मौत 

By रामदीप मिश्रा | Published: August 15, 2018 04:32 PM2018-08-15T16:32:57+5:302018-08-15T16:32:57+5:30

मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य में अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है। कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परिसर में पानी घुस जाने के कारण यहां विमानों का परिचालन शनिवार तक बंद कर दिया गया है।

Kochi Airport Shut Till Saturday New Rain Red Alert 12 district Kerala | केरल में भारी बारिश बरपा रही है कहर, कोच्चि हवाई अड्डा बंद, रेड अलर्ट जारी और 47 लोगों की हो चुकी मौत 

केरल में भारी बारिश बरपा रही है कहर, कोच्चि हवाई अड्डा बंद, रेड अलर्ट जारी और 47 लोगों की हो चुकी मौत 

तिरूवनंतपुरम /कोच्चि, 15 अगस्त:केरल में बुधवार को भी भारी बारिश से कोई राहत नहीं मिली है। बारिश की वजह से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। कई गांवों का शहरों से संपर्क टूट चुका है। साथ ही साथ बाढ़ जैसे हालात हैं। निचले इलाकों से लोग पलायनकर सुरक्षित जगह शरण ले रहे हैं।  राज्य के हालात देखते हुए पुणे से चार एनडीआरएफ की टीमें भेजी गई हैं, जोकि वहां रेस्क्यू ऑपरेशन कर लोगों को सुरक्षित निकालेंगी। 



मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य में अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है। कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परिसर में पानी घुस जाने के कारण यहां विमानों का परिचालन शनिवार तक बंद कर दिया गया है और राज्य के कई हिस्सों में ट्रेन सेवा ठप पड़ी हुई है। केरल के 14 जिलों में 12 में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

कोच्चि हवाई अड्डा पर 18 अगस्त तक विमानों का परिचालन बंद कर दिया गया है और विमानों को अन्य हवाई अड्डों पर जाने का निर्देश दिया गया है। इंडिगो, एयर इंडिया और स्पाइस जेट ने कोच्चि हवाई अड्डा से अपना परिचालन बंद करने की घोषणा की है।

मौसमवैज्ञानिक के मुताबिक, तिरूवनंतपुरम, कोल्लम, अलप्पुझा, पथनमथित्ता, कोट्टायम, इडुक्की, एर्नाकुलम, त्रिशूर और कोझिकोड जिलों में 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी आने का अनुमान व्यक्त किया गया है।

उत्तर में कासरगोड से लेकर दक्षिण में तिरूवनंतपुरम तक सभी नदियां उफान पर है और मुल्लपेरियार सहित कई बांधों का फाटक खोल दिया है। मंगलवार शाम एक होटल पर मिट्टी का एक टीला गिर जाने के कारण मुन्नार में पड़ोसी राज्य तमिलनाडु के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गयी। हालांकि छह अन्य को बचा लिया गया।

जिला प्रशासन ने बताया कि इसी तरह कोनडोट्टी में एक घर पर मिट्टी का बड़ा ढेर गिर जाने के कारण एक दंपत्ति की मौत हो गयी। एक अन्य घटना में त्रिशूर में एक तार की चपेट में आने से एक मछुआरे की मौत हो गयी।
(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Kochi Airport Shut Till Saturday New Rain Red Alert 12 district Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे