जानें आज क्यों है कर्नाटक बंद, प्रो कन्नड़ समूह कर रहा अगुवाई, जानिए क्या है इनकी मांगे

By धीरज पाल | Published: February 13, 2020 12:25 PM2020-02-13T12:25:34+5:302020-02-13T12:25:34+5:30

कन्नड़ लोगों के लिए नौकरियों में आरक्षण की अनुशंसा करने वाली रिपोर्ट के क्रियान्वयन की मांग को लेकर कन्नड़ समर्थक कुछ संगठनों द्वारा आहूत बंद का बेंगलुरु तथा राज्य के अन्य हिस्सों में गुरुवार को सामान्य जनजीवन पर कोई खास असर नहीं पड़ा।

Know why Karnataka is closed today, Pro Kannada group is leading, know what is their demand | जानें आज क्यों है कर्नाटक बंद, प्रो कन्नड़ समूह कर रहा अगुवाई, जानिए क्या है इनकी मांगे

कर्नाटक बंद

HighlightsCM  बी.एस. येदियुरप्पा ने कन्नड़ समर्थक कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।कर्नाटक-तमिलनाडु सीमा पर अनेकल में कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर जोर जबरदस्ती से दुकानें और कारोबारी प्रतिष्ठान बंद कराने की कोशिश की।

कर्नाटक में कई प्रो-कन्नड़ समूहों ने आज कर्नाटक बंद का आह्वान किया है। जिसमें सरोजिनी महिषी रिपोर्ट को लागू करने की मांग की गई है। जिसमें प्राइवेटऔर पब्लिक सेक्टर की कंपनियों में कन्नडिगों को कुछ प्रतिशत नौकरियां मिले। वहीं, CM  बी.एस. येदियुरप्पा ने कन्नड़ समर्थक कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को एक ज्ञापन सौंपा।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक प्रो कन्नड़ कार्यकर्ताओं ने के.एस.आर. रेलवे स्टेशन से रैली की शुरूआत की। कन्नड़ लोगों के लिए नौकरियों में आरक्षण की अनुशंसा करने वाली रिपोर्ट के क्रियान्वयन की मांग को लेकर कन्नड़ समर्थक कुछ संगठनों द्वारा आहूत बंद का बेंगलुरु तथा राज्य के अन्य हिस्सों में गुरुवार को सामान्य जनजीवन पर कोई खास असर नहीं पड़ा। दक्षिण कन्नड़ जिले में एक बस पर पथराव जैसी एकाध घटनाओं को छोड़कर सुबह के वक्त बंद शांतिपूर्ण रहा। 


कर्नाटक में संगठनों के महासंघ कर्नाटक संगठनेगाला ओक्कूटा के बंद के बावजूद बसें और ऑटो रिक्शा सामान्य रूप से चलते रहे। ये संगठन सरोजिनी महिषी रिपोर्ट को लागू करने की मांग कर रहे हैं। उस रिपोर्ट में सिफारिश की गई है कि राज्य में निजी क्षेत्र की नौकरियों और केंद्र सरकार की नौकरियों में कर्नाटक के मूल निवासियों को प्राथमिकता दी जाए। बेंगलुरु में बसें सामान्य रूप से चलीं हालांकि इनमें सवारियों की संख्या न के बराबर रहीं। ऑटो रिक्शा चालकों के एक संगठन ने भी बंद का समर्थन किया है लेकिन ऑटो भी सामान्य रूप से चले। शहर के मुख्य कारोबारी इलाके केआर मार्केट और आसपास के क्षेत्र में भी बंद का असर नजर नहीं आया। कन्नड़ समर्थक कार्यकर्ता शहर में व्यापारियों से दुकानें बंद करने की अपील करते दिखे। 

कर्नाटक-तमिलनाडु सीमा पर अनेकल में कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर जोर जबरदस्ती से दुकानें और कारोबारी प्रतिष्ठान बंद कराने की कोशिश की। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए महत्वपूर्ण स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने कन्नड़ समर्थक संगठनों से आंदोलन को शांतिपूर्ण बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने उक्त रिपोर्ट को लागू करने की दिशा में कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

(पीटीआई भाषा से इनपुट)

Web Title: Know why Karnataka is closed today, Pro Kannada group is leading, know what is their demand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे