किशनगढ़-दिल्ली नई हवाई सेवा 8 अक्टूबर से होगी शुरू, CM वसुंधरा ने किया ऐलान 

By रामदीप मिश्रा | Published: September 5, 2018 05:34 AM2018-09-05T05:34:04+5:302018-09-05T05:34:04+5:30

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में हवाई सेवाओं के विस्तार से निश्चित ही राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि नई किशनगढ़-दिल्ली उड़ान से तीर्थराज पुष्कर और अजमेर दरगाह आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटको को यात्रा में सहूलियत होगी।

Kishangarh-Delhi new air service will start from October 8 | किशनगढ़-दिल्ली नई हवाई सेवा 8 अक्टूबर से होगी शुरू, CM वसुंधरा ने किया ऐलान 

किशनगढ़-दिल्ली नई हवाई सेवा 8 अक्टूबर से होगी शुरू, CM वसुंधरा ने किया ऐलान 

जयपुर, 05 सितंबरः राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने अजमेर के किशनगढ़ और दिल्ली के बीच स्पाइस जेट कंपनी की नई हवाई सेवा की औपचारिक घोषणा की है। यह उड़ान 8 अक्टूबर को नई दिल्ली से शुरू होगी। सीएम राजे ने मंगलवार को 8, सिविल लाइन्स में स्पाइस जेट कम्पनी के चीफ स्ट्रेटजी ऑफिसर जीपी गुप्ता से इस उड़ान के लिए पहला आमन्त्रण टिकट प्राप्त किया। 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पहले ही प्रदेश के जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर, कोटा और जैसलमेर आदि बड़े शहरों के बीच अन्तर्राज्यीय हवाई सेवाएं शुरू कर चुकी है। इससे पहले स्पाइस जेट ने भी जैसलमेर से जयपुर के बीच उड़ान शुरू की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में हवाई सेवाओं के विस्तार से निश्चित ही राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि नई किशनगढ़-दिल्ली उड़ान से तीर्थराज पुष्कर और अजमेर दरगाह आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटको को यात्रा में सहूलियत होगी।
 
इस अवसर पर गुप्ता ने कहा कि इस हवाई सेवा के लिए लगभग 20 प्रतिशत वायबिलिटी गैप फंड राज्य सरकार की ओर से उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्पाइस जेट शीघ्र ही राजस्थान के अन्य शहरों और दूसरे राज्यों के बड़े शहरों के बीच हवाई सेवाएं शुरू करेगा। पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री कृष्णेन्द्र कौर दीपा भी उपस्थित थी।

Web Title: Kishangarh-Delhi new air service will start from October 8

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे