दिल्लीः किसानों के मार्च के चलते ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त, पूर्वी दिल्ली में धारा 144 लागू

By रामदीप मिश्रा | Published: October 2, 2018 08:44 AM2018-10-02T08:44:10+5:302018-10-02T10:55:06+5:30

किसान क्रांति यात्रा २०१८: सोमवार शाम से ही एनएच-24 पर लंबा जाम लगा हुआ है। आने-जाने वालों खासी परेशानी हो रही है। इधर, पुलिस ने सोमवार को ही पूर्वी दिल्ली में एक हफ्ते के लिये निषेधाज्ञा लागू कर दी। 

Kisan Kranti Yatra Farmers reached delhi and section 144 imposed in east delhi | दिल्लीः किसानों के मार्च के चलते ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त, पूर्वी दिल्ली में धारा 144 लागू

दिल्लीः किसानों के मार्च के चलते ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त, पूर्वी दिल्ली में धारा 144 लागू

नई दिल्ली, 02 अक्टूबरः हरिद्वार से दिल्ली के लिए भारतीय किसान क्रांति (भाकियू) यात्रा मंगलवार को दिल्ली पहुंच रही है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। पूर्वी दिल्ली और गाजियाबाद में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। सड़कों पर बैरिकेटिंग की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ गई है और लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

सोमवार शाम से ही एनएच-24 पर लंबा जाम लगा हुआ है। आने-जाने वालों खासी परेशानी हो रही है। इधर, पुलिस ने सोमवार को ही पूर्वी दिल्ली में एक हफ्ते के लिये निषेधाज्ञा लागू कर दी। 

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) पंकज सिंह ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत आदेश जारी किया जो आठ अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा। इस आदेश के अंतर्गत प्रीत विहार, जगतपुरी, शकरपुर, मधु विहार, गाजीपुर, मयूर विहार, मंडावली, पांडव नगर, कल्याणपुरी और न्यू अशोक नगर पुलिस थानाक्षेत्र आते हैं। 

यह आदेश पांच या उससे ज्यादा लोगों के एक जगह एकत्र होने और सभा करने को प्रतिबंधित करता है। इसके अलावा एम्प्लीफायर, लाउडस्पीकर और ऐसे दूसरे उपकरणों का इस्तेमाल भी प्रतिबंधित रहता है।  भाकियू अध्यक्ष राकेश टिकैत बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ हरिद्वार से नई दिल्ली के किसान घाट तक किसान क्रांति यात्रा पर हैं।

सोमवार को गाजियाबाद जिलाधिकारी और एसएसपी ने करीब एक घंटे तक किसानों को समझाने की कोशिश की, लेकिन किसान दिल्ली जाने पर अड़े रहे। देर रात प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों के साथ किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली से वापस लौटे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर मुलाकात की। 

मुख्यमंत्री और प्रतिनिधिमंडल के बीच करीब दो घंटे चली वार्ता विफल रही और प्रतिनिधिमंडल के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की मांग पर अड़े रहे, जिस पर मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्रियों से बातचीत की।
(भाषा इनपुट के साथ)

English summary :
Kisan Kranti Yatra Reached Delhi - UP Border, Section 144 Imposed in East Delhi: The Indian Kisan Kranti (Bhakhiyu) journey from Delhi to Haridwar is reached Delhi on Tuesday. During this, security arrangements have been chalked up. A large number of police forces have been deployed in East Delhi and Ghaziabad. Traffic has worsened due to barricade on the roads and people are facing huge problems.


Web Title: Kisan Kranti Yatra Farmers reached delhi and section 144 imposed in east delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे