Kisan Andolan Live: किसानों के ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन के मद्देनजर 7 जिलों में मोबाइल इंटरनेट-एसएमएस पर लगी रोक शनिवार रात 11 बजकर 59 मिनट तक बढ़ाई, जानें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 24, 2024 03:30 PM2024-02-24T15:30:30+5:302024-02-24T15:33:10+5:30

Kisan Andolan Live: कानून-व्यवस्था की स्थिति के आकलन के बाद, अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिले में हालात अब भी गंभीर और तनावपूर्ण पाए गए हैं।

Kisan Andolan Live haryana sarkar view of farmers Delhi Chalo movement, the ban on mobile internet and SMS in 7 districts extended till 11-59 pm on Saturday night | Kisan Andolan Live: किसानों के ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन के मद्देनजर 7 जिलों में मोबाइल इंटरनेट-एसएमएस पर लगी रोक शनिवार रात 11 बजकर 59 मिनट तक बढ़ाई, जानें

file photo

Highlightsसंपत्तियों व सुविधाओं को नुकसान और सार्वजनिक कानून व्यवस्था में गड़बड़ी की स्पष्ट संभावना है।लगी रोक 24 फरवरी रात 11 बजकर 59 मिनट तक के लिए बढ़ा दी गई है।आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई है।

Kisan Andolan Live: हरियाणा सरकार ने किसानों के ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन के मद्देनजर सात जिलों में मोबाइल इंटरनेट और एक साथ कई एसएमएस (संदेश) भेजने पर लगी रोक शनिवार रात 11 बजकर 59 मिनट तक के लिए बढ़ा दी है। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई है। अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में 11 फरवरी को मोबाइल इंटरनेट और एक साथ कई एसएमएस भेजने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इसके बाद 13, 15, 17, 19, 20 और 21 फरवरी को पाबंदी बढ़ा दी गई। अतिरिक्त मुख्य सचिव टी.वी.एस.एन. प्रसाद ने शुक्रवार को जारी आदेश में कहा, ''राज्य में मौजूदा कानून-व्यवस्था की स्थिति के आकलन के बाद, अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिले में हालात अब भी गंभीर और तनावपूर्ण पाए गए हैं।''

उन्होंने कहा, “भड़काऊ सामग्री और अफवाहों के प्रसार के माध्यम से इंटरनेट सेवाओं के दुरुपयोग के कारण इन जिलों में सार्वजनिक कामकाज में व्यवधान, सार्वजनिक संपत्तियों व सुविधाओं को नुकसान और सार्वजनिक कानून व्यवस्था में गड़बड़ी की स्पष्ट संभावना है।”

आदेश में कहा गया है कि अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों के अधिकार क्षेत्र में वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, एक साथ कई एसएमएस भेजने (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली सभी डोंगल सेवाओं आदि पर लगी रोक 24 फरवरी रात 11 बजकर 59 मिनट तक के लिए बढ़ा दी गई है।”

English summary :
Kisan Andolan Live haryana sarkar view of farmers' 'Delhi Chalo' movement, the ban on mobile internet and SMS in 7 districts extended till 11.59 pm on Saturday night


Web Title: Kisan Andolan Live haryana sarkar view of farmers Delhi Chalo movement, the ban on mobile internet and SMS in 7 districts extended till 11-59 pm on Saturday night

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे