Kisan Andolan: दिल्ली मेट्रो के आठ स्टेशन पर गेट बंद, आखिर वजह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 13, 2024 12:10 PM2024-02-13T12:10:52+5:302024-02-13T15:39:55+5:30

Kisan Andolan: राजीव चौक, मंडी हाउस, केंद्रीय सचिवालय, पटेल चौक, उद्योग भवन, जनपथ और बाराखंभा रोड पर कुछ गेट बंद कर दिए गए हैं।

Kisan Andolan Live Gates closed at 8 stations of Delhi Metro in view of farmers' protest see video Delhi-Singhu border | Kisan Andolan: दिल्ली मेट्रो के आठ स्टेशन पर गेट बंद, आखिर वजह

Kisan Andolan: दिल्ली मेट्रो के आठ स्टेशन पर गेट बंद, आखिर वजह

Highlightsखान मार्केट मेट्रो स्टेशन पर भी मंगलवार को एक गेट बंद कर दिया गया है। पुलिस और अर्द्धसैन्य बलों की भारी तैनाती की गयी है।प्रवेश व निकासी गेट मंगलवार को सुबह बंद कर दिए गए।

Kisan Andolan: किसानों के दिल्ली की ओर कूच करने के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो के आठ स्टेशन पर एक या उससे अधिक प्रवेश व निकासी गेट मंगलवार को सुबह बंद कर दिए गए। हालांकि, ये स्टेशन बंद नहीं हैं और यात्रियों को अन्य गेट के जरिए प्रवेश और निकासी की अनुमति दी गयी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलिस प्राधिकारियों के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए गेट बंद कर दिए गए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कई स्टेशन राजीव चौक, मंडी हाउस, केंद्रीय सचिवालय, पटेल चौक, उद्योग भवन, जनपथ और बाराखंभा रोड पर कुछ गेट बंद कर दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि खान मार्केट मेट्रो स्टेशन पर भी मंगलवार को एक गेट बंद कर दिया गया है। किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए सिंघु, टिकरी और गाजीपुर सीमाओं को बंद करने के लिए कई चरणों में अवरोधक लगाने के अलावा पुलिस और अर्द्धसैन्य बलों की भारी तैनाती की गयी है।

Web Title: Kisan Andolan Live Gates closed at 8 stations of Delhi Metro in view of farmers' protest see video Delhi-Singhu border

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे