Kiru Hydropower corruption case: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल मलिक के परिसर और 29 अन्य स्थानों पर छापे,  100 अधिकारी शामिल, 300 करोड़ रुपये की रिश्वत का मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 22, 2024 11:13 AM2024-02-22T11:13:56+5:302024-02-22T11:14:50+5:30

Kiru Hydropower corruption case: केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने किरु पनबिजली परियोजना में कथित भ्रष्टाचार के मामले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के परिसरों और 29 अन्य स्थानों पर बृहस्पतिवार को छापे मारे।

Kiru Hydropower corruption case former governor Satya Pal Malik CBI searches premises Raid 29 other places 100 officers involved Bribe of Rs 300 crore know Jammu and Kashmir | Kiru Hydropower corruption case: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल मलिक के परिसर और 29 अन्य स्थानों पर छापे,  100 अधिकारी शामिल, 300 करोड़ रुपये की रिश्वत का मामला

file photo

Highlightsएक फाइल परियोजना से संबंधित थी।पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी।

Kiru Hydropower corruption case: केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने किरु पनबिजली परियोजना में कथित भ्रष्टाचार के मामले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के परिसरों और 29 अन्य स्थानों पर बृहस्पतिवार को छापे मारे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीबीआई ने कई शहरों में 30 स्थानों पर सुबह छापे मारे, जिसमें लगभग 100 अधिकारी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि यह मामला 2,200 करोड़ रुपये के किरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट (एचईपी) के सिविल कार्यों को आवंटित करने में कथित भ्रष्टाचार से संबंधित है। मलिक 23 अगस्त 2018 से 30 अक्टूबर 2019 तक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे। उन्होंने दावा किया था कि उन्हें दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी।

इनमें से एक फाइल परियोजना से संबंधित थी। सीबीआई ने चिनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स (पी) लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष नवीन कुमार चौधरी और अन्य पूर्व अधिकारियों एम एस बाबू, एम के मित्तल और अरुण कुमार मिश्रा और पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

Web Title: Kiru Hydropower corruption case former governor Satya Pal Malik CBI searches premises Raid 29 other places 100 officers involved Bribe of Rs 300 crore know Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे