सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं बीजेपी से निलंबित सांसद कीर्ति आजाद, राहुल से हुई थी मुलाकात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 17, 2019 11:23 PM2019-02-17T23:23:05+5:302019-02-17T23:23:59+5:30

राहुल से मिले कीर्ति आजाद, 18 फरवरी को हो सकते हैं कांग्रेस में शामिल

Kirti Azad may join Congress today, meet with rahul gandhi | सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं बीजेपी से निलंबित सांसद कीर्ति आजाद, राहुल से हुई थी मुलाकात

सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं बीजेपी से निलंबित सांसद कीर्ति आजाद, राहुल से हुई थी मुलाकात

Highlightsशुक्रवार को आजाद को आधिकारिक रूप से कांग्रेस में शामिल होना थापुलवामा आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया।

नई दिल्ली, 18 फरवरीः भारतीय जनता पार्टी के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद सोमवार को विधिवत कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार दोपहर 1 बजे इसकी आधिकारिक घोषणा करेंगे। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को आजाद को आधिकारिक रूप से कांग्रेस में शामिल होना था, लेकिन पुलवामा आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया। इससे पहले उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की।

गांधी से मुलाकात के बाद आजाद ने ट्वीट किया, ‘‘राहुल गांधी जी से भेंट हुई। पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए हमारे सैनिकों के सम्मान में मेरा कांग्रेस में शामिल होने का कार्यक्रम अब 18 फरवरी को होगा।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘देश में तीन दिनों का शोक है। कोई व्यक्ति या पार्टी देश से बढ़कर नहीं हो सकती और सैनिकों की शहादत पूजनीय है उनके सम्मान में यह निर्णय लिया गया।’’ 

गौरतलब है कि आजाद पिछले लोकसभा चुनाव में बिहार के दरभंगा से निर्वाचित हुए थे। वह लंबे समय से भाजपा से निलंबित चल रहे हैं। पिछले कुछ समय से उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें चल रही हैं।

समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा से इनपुट्स लेकर

Web Title: Kirti Azad may join Congress today, meet with rahul gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे