असम में बचाव अभियान में अपहरणकर्ता को सुरक्षा बलों ने ढेर किया

By भाषा | Published: December 12, 2021 09:25 PM2021-12-12T21:25:01+5:302021-12-12T21:25:01+5:30

Kidnapper killed by security forces in rescue operation in Assam | असम में बचाव अभियान में अपहरणकर्ता को सुरक्षा बलों ने ढेर किया

असम में बचाव अभियान में अपहरणकर्ता को सुरक्षा बलों ने ढेर किया

दीफू (असम), 12 दिसंबर असम के कार्बी आंगलोंग जिले में एक अपहृत व्यक्ति को मुक्त कराने के अभियान के दौरान रविवार को सुरक्षा बलों ने एक गिरोह के एक सदस्य को ढेर कर दिया।

पुलिस ने बताया कि अपहृत कर्मी राजमार्ग के एक हिस्से में चार लेन बनाने के काम में लगी कंपनी का कर्मचारी है और उसे मुक्त करा लिया गया है तथा वह सुरक्षित है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने जिले के कनिया इंग्ती गांव में अभियान चलाया और इस दौरान मुठभेड़ हुई तथा गिरोह का एक सदस्य मारा गया।

उन्होंने बताया, ‘‘ हमारे पास सूचना थी कि अपहरणकर्ताओं ने 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी है और रकम रविवार को दी जानी थी।”

अधिकारी ने बताया कि मृतक के पास से एक पिस्तौल और गोलियां बरामद हुई हैं लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी।

इस बीच, पुलिस अधिकारियों ने दावा किया कि जिले में कोई भी आतंकवादी समूह सक्रिय नहीं है और शक है कि अपहरण की इस वारदात में कुछ अपराधी शामिल हैं।

मामले की आगे की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kidnapper killed by security forces in rescue operation in Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे