खुर्शीद ने कांग्रेस नेताओं से कहा: आपस में लड़ते रहेंगे तो भाजपा और आरएसएस से कैसे लड़ेंगे

By भाषा | Published: August 26, 2021 09:22 PM2021-08-26T21:22:41+5:302021-08-26T21:22:41+5:30

Khurshid told Congress leaders: If you keep fighting with each other, how will you fight with BJP and RSS? | खुर्शीद ने कांग्रेस नेताओं से कहा: आपस में लड़ते रहेंगे तो भाजपा और आरएसएस से कैसे लड़ेंगे

खुर्शीद ने कांग्रेस नेताओं से कहा: आपस में लड़ते रहेंगे तो भाजपा और आरएसएस से कैसे लड़ेंगे

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने बृहस्पतिवार को कहा कि पार्टी नेताओं को पहले आरएसएस और भाजपा से लड़ना चाहिए और फिर अपने मतभेदों को दूर करना चाहिए। उन्होंने यह टिप्पणी कांग्रेस के कुछ नेताओं की ओर से संगठन में व्यापक बदलाव की मांग से जुड़े विवाद की पृष्ठभूमि में की है। खुर्शीद ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विधि विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘‘जब समय आएगा तो हम बता देंगे हमारा अध्यक्ष कौन हैं। फिलहाल सोनिया जी हमारी अध्यक्ष हैं और अगर कोई कोई बदलाव होगा तो आपको बताया जाएगा।’’ उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को आरएसएस और भाजपा से लड़ना है। खुर्शीद ने कहा, ‘‘अगर हम आपस में ही लड़ते रहेंगे तो फिर आरएसएस और भाजपा से कैसे लड़ेगे। पहले आरएसएस और भाजपा से लड़िये और फिर अपने मतभेदों को को दूर करिये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Khurshid told Congress leaders: If you keep fighting with each other, how will you fight with BJP and RSS?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे