पंजाब पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी; अमृतपाल सिंह द्वारा इस्तेमाल किया गया वाहन जब्त, 57 जिंदा कारतूस, कई हथियार भी बरामद

By अनिल शर्मा | Published: March 19, 2023 03:22 PM2023-03-19T15:22:22+5:302023-03-19T15:46:32+5:30

एसएसपी जालंधर ग्रामीण स्वर्णदीप सिंह ने कहा कि जब्त वाहन लावारिस हालत में मिला है। उन्होंने कहा, "अमृतपाल सिंह के काफिले में इस्तेमाल की गई एक कार को जब्त कर लिया गया है। इसके पास से एक कृपाण और एक .315 बोर का हथियार, 57 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

khalistan Vehicle used by Amritpal Singh and ammunition seized Punjab Police | पंजाब पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी; अमृतपाल सिंह द्वारा इस्तेमाल किया गया वाहन जब्त, 57 जिंदा कारतूस, कई हथियार भी बरामद

पंजाब पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी; अमृतपाल सिंह द्वारा इस्तेमाल किया गया वाहन जब्त, 57 जिंदा कारतूस, कई हथियार भी बरामद

Highlightsपंजाब पुलिस के मुताबिक वाहनों के साथ गोला-बारूद भी जब्त किए गए हैं।एसएसपी जालंधर ग्रामीण स्वर्णदीप सिंह ने कहा कि जब्त वाहन लावारिस हालत में मिला है।कार को इस्तेमाल के बाद छोड़ दिया गया था।

जालंधर: पंजाब पुलिस ने उस वाहन को जब्त कर लिया है जिस खालिस्तान समर्थक और 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने भागने के लिए इस्तेमाल किया था। इसके साथ ही कई अन्य वाहन और गोला-बारूद भी जब्त किए गए हैं। पुलिस ने कहा कि अमृतपाल सिंह के सात सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और खालिस्तान समर्थक नेता को भी पकड़ने के लिए भी प्रयास जारी हैं।

एसएसपी जालंधर ग्रामीण स्वर्णदीप सिंह ने कहा कि जब्त वाहन लावारिस हालत में मिला है। उन्होंने कहा, "अमृतपाल सिंह के काफिले में इस्तेमाल की गई एक कार को जब्त कर लिया गया है। इसके पास से एक कृपाण और एक .315 बोर का हथियार, 57 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। कार को इस्तेमाल के बाद छोड़ दिया गया था।"

उन्होंने यह भी कहा कि अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। जालंधर और राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। अधिकारी ने कहा, कानून व्यवस्था को हाथ में लेने वालों के खिलाफ हम सख्त कार्रवाई करेंगे। 

एसपी ने कहा कि हमने यह कार्रवाई अजनाला एफआईआर के सिलसिले में की। अमृतपाल सिंह मौके से फरार हो गया लेकिन उसके सात साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और अमृतपाल सिंह प्राथमिकी में मुख्य आरोपी हैं।  स्वर्णदीप सिंह ने कहा कि इनके पास से छह 12 बोर के हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं और ये सभी अवैध हैं। आरोपियों को कल महतपुर के पास से गिरफ्तार किया गया।

 बीच रविवार अमृतपाल सिंह के नेतृत्व वाले संगठन से जुड़े चार सदस्यों को पंजाब से गिरफ्तार करने के बाद रविवार को असम के डिब्रूगढ़ लाया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अमृतपाल के संगठन के चारों गिरफ्तार सदस्यों को एक विशेष विमान से डिब्रूगढ़ लाया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘चारों को फिलहाल डिब्रूगढ़ केंद्रीय कारागार में रखा गया है।’’

Web Title: khalistan Vehicle used by Amritpal Singh and ammunition seized Punjab Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे