केरल : अपनी नौ साल की बच्ची की हत्या करने के मामले में महिला गिरफ्तार
By भाषा | Updated: July 4, 2021 20:56 IST2021-07-04T20:56:31+5:302021-07-04T20:56:31+5:30

केरल : अपनी नौ साल की बच्ची की हत्या करने के मामले में महिला गिरफ्तार
कन्नूर (केरल), चार जुलाई केरल के कन्नूर जिले में रविवार को एक महिला ने कथित तौर पर अपनी नौ साल की बच्ची का गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक अवंतिका को सुबह उसके पिता राजेश ने कुझिककुन्नू स्थित उसके घर में बेहोशी की हालत में पाया। अवंतिका को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
राजेश ने शक होने पर इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। जांच के बाद पुलिस ने अवंतिका की मां वहीदा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार वहीदा के परिजनों का कहना है कि वह पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से बीमार चल रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।