Kerala Rajya Sabha Elections: 25 जून को मतदान, बिनॉय विश्वम,एलाराम करीम और जोस के मणि का कार्यकाल एक जुलाई को समाप्त, जानें कौन मारेगा बाजी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 28, 2024 16:20 IST2024-05-28T16:18:36+5:302024-05-28T16:20:09+5:30
Kerala Rajya Sabha Elections: निर्वाचन आयोग ने फरवरी में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता प्रफुल्ल पटेल के इस्तीफे के बाद खाली हुई महाराष्ट्र की राज्यसभा सीट के लिए उपचुनाव की भी घोषणा की।

सांकेतिक फोटो
Kerala Rajya Sabha Elections: निर्वाचन आयोग ने केरल से राज्यसभा की तीन सीट के लिए सोमवार को चुनाव की तारीख की घोषणा की। मौजूदा सदस्यों का कार्यकाल एक जुलाई को समाप्त हो रहा है। आयोग ने एक बयान में कहा कि मतदान 25 जून को होगा। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के बिनॉय विश्वम, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के एलाराम करीम और केरल कांग्रेस (एम) के प्रमुख जोस के मणि का कार्यकाल एक जुलाई को समाप्त हो रहा है। निर्धारित प्रक्रिया के मुताबिक मतदान के एक घंटे बाद मतों की गणना होगी।
चुनाव के लिए अधिसूचना छह जून को जारी होगी, जिसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। निर्वाचन आयोग ने फरवरी में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता प्रफुल्ल पटेल के इस्तीफे के बाद खाली हुई महाराष्ट्र की राज्यसभा सीट के लिए उपचुनाव की भी घोषणा की।
पटेल ने उस माह संसद के उच्च सदन के लिए फिर से चुने जाने के बाद राज्यसभा के सदस्य के रूप में इस्तीफा दे दिया था। चुनाव आयोग ने कहा कि उच्च सदन में इस रिक्ति को भरने के लिए उपचुनाव भी 25 जून को होंगे।