केरल विमान हादसा: हरदीप सिंह पुरी ने कहा- 18 लोगों की हुई मौत, 127 अभी अस्पताल में हैं भर्ती

By विनीत कुमार | Published: August 8, 2020 08:36 AM2020-08-08T08:36:56+5:302020-08-08T08:39:59+5:30

नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया है कि केरल विमान हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 127 लोग अभी अस्पताल में भर्ती हैं। अन्य लोगों को छुट्टी दे दी गई है।

Kerala plane crash Kozhikode Airport 18 people died says Hardeep Singh Puri | केरल विमान हादसा: हरदीप सिंह पुरी ने कहा- 18 लोगों की हुई मौत, 127 अभी अस्पताल में हैं भर्ती

18 लोगों की हुई मौत, 127 अभी अस्पताल में हैं भर्ती: हरदीप सिंह पुरी (फोटो-एएनआई)

Highlightsकेरल विमान हादस में 18 लोगों की गई जान, 145 अस्पताल में भर्ती: हरदीप सिंह पुरीआज कोझिकोड इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाएंगे हरदीप सिंह पुरी, कल रात हुआ था हादसा

केरल के कोझिकोड में हुए विमान हादसे में मरने वालों की संख्या 18 हो गई है। नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ये जानकारी दी। इससे पहले 17 लोगों के मौत की बात सामने आ रही थी। हरदीप सिंह पुरी ने बताया है कि हादसे में मरने वाले 18 लोगों में दो पायलट भी शामिल है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार हरदीप सिंह पुरी ने कहा, 'दो पायलट समेत 18 लोगों की मौत हुई है। ये दुर्भाग्यपूर्ण है। 127 लोग अस्पताल में हैं। अन्य लोगों को छुट्टी दे दी गई है।' 


केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, 'अगर विमान में आग लग जाता तो हमारा काम बेहद मुश्किल हो जाता। मैं आज कोझिकोड इंटरनेशनल एयरपोर्ट जा रहा हूं। इस विमान में 190 यात्री थे और ये वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से लौट रहा था। पायलटों ने जरूर भारी बारिश के कारण इस टेबलटॉप एयरपोर्ट के रनवे के आखिर तक विमान को रोकने की कोशिश की होगी लेकिन ये फिसलन के कारण आगे बढ़ गया।' 

एयर इंडिया का विमान शुक्रवार रात हुआ था हादसे का शिकार

एयर इंडिया का ये विमान शुक्रवार रात केरल के कोझिकोड में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। दरअसल, विमान भारी बारिश के बीच लैंडिंग के दौरान हवाईपट्टी पर फिसलने के बाद खाई में जा गिरा। विमान दो हिस्सों में टूट गया। मृतकों में मुख्य पायलट कैप्टन दीपक साठे और उनके सह-पायलट अखिलेश कुमार भी शामिल हैं।

नागर विमानन मंत्रालय के अनुसार बी737 द्वारा दुबई से संचालित उड़ान संख्या आईएक्स1344 शुक्रवार को कोझिकोड में शाम सात बजकर 41 मिनट पर रनवे पर फिसल गई। विमान में 10 नवजात समेत 184 यात्री, दो पायलट और चालक दल के चार सदस्य थे। 

वहीं, डीजीसीए के बयान में कहा गया कि हवाईपट्टी-10 पर उतरने के बाद विमान रुका नहीं और हवाईपट्टी के अंत तक पहुंचकर खाई में गिरने के बाद दो हिस्सों में टूट गया। एअर इंडिया एक्सप्रेस के बेड़े में सिर्फ बी737 विमान हैं।

English summary :
Kerala plane crash Update in Hindi: According to news agency ANI, Hardeep Singh Puri said, "18 people have died, including two pilots. This is unfortunate. 127 people are in hospital. Other people have been discharged. '


Web Title: Kerala plane crash Kozhikode Airport 18 people died says Hardeep Singh Puri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे