केरल: कोझिकोड में एअर इंडिया के प्लेन का ब्लैक बॉक्स मिला, उठ सकता है हादसे के कारणों से पर्दा

By विनीत कुमार | Published: August 8, 2020 11:08 AM2020-08-08T11:08:52+5:302020-08-08T11:23:16+5:30

केरल के कोझिकोड में शुक्रवार रात हादसे का शिकार हुए एयर इंडिया के विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है। इससे अहम जानकारी सामने आ सकती है। इस हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत हुई है।

Kerala plane crash Digital Flight Data Recorder DFDR recovered says DGCA official | केरल: कोझिकोड में एअर इंडिया के प्लेन का ब्लैक बॉक्स मिला, उठ सकता है हादसे के कारणों से पर्दा

केरल विमान हादसा: विमान का ब्लैक बॉक्स मिला (फोटो-एएनआई)

Highlightsकेरल के कोझिकोड में हुए विमान हादसे का ब्लैक बॉक्स जांच अधिकारियों ने हासिल कर लिया हैफ्लाइट डाटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर से मिल सकती है हादसे के बारे में अहम जानकारी

केरल के कोझिकोड में शुक्रवार रात हादसे का शिकार हुए एयर इंडिया के विमान का ब्लैक बॉक्स (फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर) मिल गया है। डीजीसीए के अधिकारियों ने बताया है इस ब्लैक बॉक्स की मदद से विमान हादसे के असल वजह तक पहुंचने में अधिकारियों को मदद मिल सकती है।

साथ ही कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (सीवीआर) को भी हासिल कर लिया गया है। एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इंवेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने बताया है कि फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर को आगे की जांच के लिए दिल्ली लाया जाएगा।

फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर में किसी भी हवाई जहाज से जुड़ी कई अहम जानकारियां दर्ज होती हैं। इसमें हादसे के समय विमान की गति, ऊंचाई और स्थान का पता चलता है। साथ ही हादसे से पहले पायलट के बीच हुई बातें भी रिकॉर्ड होती हैं। ऐसे में केरल में हुए विमान हादसे के अहम कारणों का पता इस ब्लैक बॉक्स की मदद से लगाया जा सकता है।


गौरतलब है कि एयर इंडिया का एक विमान (IX-1344) शुक्रवार रात केरल के कोझिकोड में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें 18 लोगों की मौत हो गई है। दरअसल, माना जा रहा है कि विमान भारी बारिश के बीच लैंडिंग के दौरान हवाईपट्टी पर फिसलने के बाद खाई में जा गिरा। विमान दो हिस्सों में टूट गया। 

मृतकों में मुख्य पायलट कैप्टन दीपक साठे और उनके सह-पायलट अखिलेश कुमार भी शामिल हैं। नागर विमानन मंत्रालय के अनुसार दुबई से आ रही उड़ान संख्या आईएक्स1344 शुक्रवार को कोझिकोड में शाम सात बजकर 41 मिनट पर रनवे पर फिसल गई। विमान में 10 नवजात समेत 184 यात्री, दो पायलट और चालक दल के चार सदस्य थे।

यह उड़ान वंदे भारत मिशन का हिस्सा था और केरल में फंसे लोगों को केरल लेकर आ रहा था। वहीं, नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया है 127 लोग अस्पताल में हैं जबकि अन्य लोगों को छुट्टी दे दी गई है। हरदीप सिंह पुरी आज खुद स्थिति का जायजा लेने के लिए कोझिकोड में होंगे।

English summary :
Air India aircraft Crashed Update: A black box has been found in the Air India aircraft that crashed in Kozhikode in Kerala on Friday night. This can reveal important information. So far 18 people have died in this accident.


Web Title: Kerala plane crash Digital Flight Data Recorder DFDR recovered says DGCA official

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे