केरल: वायरल फीवर के कारण 10 दिन में 13 हजार से ज्यादा लोग हुए संक्रमित; डेंगू के मामले में भी उछाल

By आजाद खान | Published: June 21, 2023 09:25 AM2023-06-21T09:25:42+5:302023-06-21T09:35:37+5:30

बता दें कि राज्य में डेंगू के मामलों में भी बढ़ोतरी देखी गई है। इस महीने में अब तर 1011 लोगों के डेंगू होने की पुष्टी हो चुकी है।

Kerala More than 13 thousand people got infected 10 days due to viral fever Rise in dengue cases too | केरल: वायरल फीवर के कारण 10 दिन में 13 हजार से ज्यादा लोग हुए संक्रमित; डेंगू के मामले में भी उछाल

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsकेरल में वायरल फीवर के बढ़ते मामलों के चलते स्वास्थ अधिकारी चिंतित है। राज्य में वायरल फीवर के केवल 10 दिन में 13 हजार केस सामने आए है। यही नहीं राज्य में डेंगू और लेप्टोस्पायरोसिस के भी मामले बढ़ते जा रहे है।

तिरुवनंतपुरम:केरल इन दिनों वायरल फीवर की चपेट में है। जानकारी के अनुसार, इस समय केरल में करीब 10 हजार लोग बुखार से पीड़ित हैं। पिछले 10 दिनों में अस्पतालों में मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। ऐसे में अगर निजी अस्पतालों में इलाज कराने वालों की संख्या को इसमें जोड़ा जाए तो ये आंकड़े दोगुना हो सकते है। 

बताया जा रहा है कि इस सोमवार को करीब 13 हजार लोगों ने बुखार का इलाज करवाया है। हालांकि यह वायरल फीवर अभी से नहीं बल्कि जून की शुरुआत से ही है और लोग धीरे-धीरे इसकी चपेट में आ रहे है। उधर राज्य में डेंगू और लेप्टोस्पायरोसिस भी बढ़ रहे है जिसे लेकर स्वास्थ्य अधिकारी भी काफी चिंतित है। 

इन जिलों से हैं सबसे ज्यादा मरीज 

बता दें कि केरल में संक्रामक बुखार के साथ ही इन दोनों डेंगू और लेप्टोस्पायरोसिस का प्रकोप भी बढ़ गया है। सोमवार को यहां पर 110 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। यही नहीं 218 लोगों को यह संदेह था कि उन्हें डेंगू हुआ है और उन लोगों ने इलाज की मांग की है। 

वहीं अगर बात करें डेंगू के मरीजों की तो एर्नाकुलम जिले में सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज है जहां 43 लोगों में इसके लक्षण पाए गए हैं और 55 लोगों ने डेंगू होने की आशंका जताई है। इस महीने में अब तर 1011 लोगों के डेंगू होने की पुष्टी हुई है। 

लेप्टोस्पायरोसिस के मरीज भी बढ़ रहे है

राज्य में लेप्टोस्पायरोसिस के मरीज भी बढ़ रहे है जिसे लेकर स्वास्थ्य अधिकारी भी काफी चिंतित है। सोमवार को आठ लोगों में इस बीमारी की पुष्टि की गई है। केवल जून में ही 76 लोग लेप्टोस्पायरोसिस से संक्रमित हुए हैं और 116 लोगों का संदिग्ध बुखार का इलाज चल रहा है। 

वहीं अगर बात करेंगे इसके कारणों की तो कोच्चि सहित क्षेत्रों में प्री-मानसून स्वच्छता की जांच में विफलता और कचरे को सही से नहीं निपटने में कमी के कारण यह संक्रामक बुखार फैल रहा है। ऐसे में जैसे ही राज्य में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है, डेंगू के रोगियों के इलाज के लिए अस्पतालों में विशेष वार्ड बनाए गए हैं। 


 

Web Title: Kerala More than 13 thousand people got infected 10 days due to viral fever Rise in dengue cases too

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे