केरल के मंत्री ने पहले फहराया उल्टा तिरंगा फिर दी सलामी; विपक्ष ने खड़ा किया बखेड़ा, बीजेपी ने मांगा इस्तीफ़ा

By आजाद खान | Published: January 26, 2022 06:13 PM2022-01-26T18:13:40+5:302022-01-26T18:19:41+5:30

इस पर भाजपा के प्रदेश प्रमुख ने कहा, "यह गंभीर चिंता का विषय है कि तिरंगे को उल्टा फहराने के बाद मंत्री ने भी सलामी दी।"

Kerala minister first hoisted the tricolor inverted then give the salute BJP demands resignation create issues | केरल के मंत्री ने पहले फहराया उल्टा तिरंगा फिर दी सलामी; विपक्ष ने खड़ा किया बखेड़ा, बीजेपी ने मांगा इस्तीफ़ा

केरल के मंत्री ने पहले फहराया उल्टा तिरंगा फिर दी सलामी; विपक्ष ने खड़ा किया बखेड़ा, बीजेपी ने मांगा इस्तीफ़ा

Highlightsकेरल में गणतंत्र दिवस समारोह पर राष्ट्रीय ध्वज उल्टा फहराने का मामला सामने आया है।मंत्री अहमद देवरकोविल ने राष्ट्रीय ध्वज उल्टा फहराने के बाद सलामी भी दी थी।इस विवाद पर भाजपा के प्रदेश प्रमुख ने इस्तीफा की मांग की है।

कासरगोड: केरल के एक मंत्री ने बुधवार को जिले में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राष्ट्रीय ध्वज उल्टा फहरा दिया, जिससे राजनीतिक विवाद पैदा हो गया। विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तिरंगे के प्रति अनादर दिखाने के लिए मंत्री के इस्तीफे की मांग की। यह घटना उस समय हुई जब वाम सरकार में बंदरगाह और पुरातत्व विभाग संभालने वाले मंत्री अहमद देवरकोविल ने बुधवार सुबह यहां म्यूनिसिपल स्टेडियम में झंडा फहराया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

क्या है पूरा मामला

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) के सहयोगी इंडियन नेशनल लीग (आईएनएल) के नेता देवरकोविल जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि थे। दिलचस्प बात यह है कि इस मौके पर मौजूद मंत्री, जनप्रतिनिधियों, पुलिस अधिकारियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों सहित किसी ने भी इस चूक पर ध्यान नहीं दिया। झंडा फहराने के बाद मंत्री ने ध्वज को सलामी दी और भाषण देना शुरू किया। इसी बीच कार्यक्रम को कवर करने के लिए वहां मौजूद कुछ मीडिया कर्मियों ने त्रुटि की ओर इशारा किया। फिर मंत्री तुरंत वापस आए, ध्वज को नीचे किया और सही ढंग से फिर से झंडा फहराया। 

भाजपा के प्रदेश प्रमुख ने इस्तीफा की मांग की

इस बीच, भाजपा के प्रदेश प्रमुख के. सुरेंद्रन ने देवरकोविल को तत्काल इस्तीफा देने के लिए कहा और मंत्री एवं राष्ट्रीय ध्वज का अनादर करने वाले संबंधित अधिकारियों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किए जाने की मांग की। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘यह गंभीर चिंता का विषय है कि तिरंगे को उल्टा फहराने के बाद मंत्री ने भी सलामी दी। यह हास्यास्पद है कि इतनी गंभीर गलती के बावजूद न तो मंत्री को और न ही अधिकारियों को गलती का अहसास हुआ।’’ सुरेंद्रन ने मांग की कि राज्य के डीजीपी इस घटना की जांच के आदेश दें। इस अवसर पर मौजूद वरिष्ठ कांग्रेस नेता और सांसद राजमोहन उन्नीथन ने घटना को ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ करार दिया और उन्होंने राज्य सरकार से इस संबंध में कार्रवाई की मांग की। 

Web Title: Kerala minister first hoisted the tricolor inverted then give the salute BJP demands resignation create issues

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे