केरल के मंत्री ने विधायकों को ठेकेदारों के साथ मंत्रालय नहीं आने को कहा

By भाषा | Updated: October 15, 2021 22:27 IST2021-10-15T22:27:52+5:302021-10-15T22:27:52+5:30

Kerala minister asks MLAs not to accompany contractors to Mantralaya | केरल के मंत्री ने विधायकों को ठेकेदारों के साथ मंत्रालय नहीं आने को कहा

केरल के मंत्री ने विधायकों को ठेकेदारों के साथ मंत्रालय नहीं आने को कहा

तिरुवनंतपुरम, 15 अक्टूबर केरल के लोक निर्माण कार्य मंत्री पी ए मोहम्मद रियास ने शुक्रवार को कहा कि वह हाल में विधानसभा में दिए अपने बयान पर अडिग हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि विधायकों को विभिन्न परियोजनाओं के ठेकेदारों के साथ उनके कार्यालय में नहीं आना चाहिए क्योंकि भविष्य में इससे मुश्किल खड़ी हो सकती है। मीडिया के एक वर्ग ने खबर चलाई थी कि सात अक्टूबर को रियास द्वारा विधानसभा में दिए गए बयान के बाद मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) विधायक दल की बैठक में उनकी आलोचना की गयी।

इसके बाद मंत्री ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि वह अपने बयान पर कायम हैं। रियास ने आज मीडिया से कहा कि विधायक दल की बैठक में किसी विधायक ने उनकी आलोचना नहीं की थी।

मंत्री ने सात अक्टूबर को विधानसभा में कहा था, “विधायकों को ठेकेदारों के साथ मंत्री के कार्यालय में नहीं आना चाहिए। इससे भविष्य में मुश्किल खड़ी हो सकती है। ठेकेदारों के अपने संपर्क होते हैं। अगर उन्हें लगता है कि किसी मुद्दे पर चर्चा करनी है तो वे मंत्रालय में आ सकते हैं।”

सत्तारूढ़ दल माकपा ने भी रियास का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने जो कहा था, वाम लोकतांत्रिक मोर्चे (एलडीएफ) का भी वही रुख है।

एक सवाल के जवाब में पार्टी सचिव प्रभारी ए विजयराघवन ने कहा कि मंत्री ने पार्टी और सरकार का रुख स्पष्ट किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala minister asks MLAs not to accompany contractors to Mantralaya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे