कोरोना के मरीज ने अस्पताल में किया नर्स पर हमला, चाय ना मिलने की वजह से हुआ विवाद

By भाषा | Published: March 24, 2020 04:30 PM2020-03-24T16:30:13+5:302020-03-24T16:30:13+5:30

केरल में कोविड-19 को रोकने के लिए सोमवार देर रात से लॉकडाउन हो गया था। राज्य में 91 लोगों का इलाज चल रहा है और 64,000 लोगों पर नजर रखी जा रही है।

Kerala Man in Coronavirus Isolation Ward Attacks Nurse Angry Over Tea | कोरोना के मरीज ने अस्पताल में किया नर्स पर हमला, चाय ना मिलने की वजह से हुआ विवाद

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsखाड़ी देश से लौटे व्यक्ति को कोल्लम के एक अस्पताल में पृथक वार्ड में रखा गया है, उसने एक कप चाय के लिये अपना आपा खो दिया। युवक कथित तौर पर गुस्से में आ गया और एक स्वास्थ्यकर्मी तथा एक नर्स पर हमला कर दिया।

तिरूवनंतपुरम: केरल में चाय नहीं मिलने पर खाड़ी देश से लौटे एक व्यक्ति ने एक पृथक वार्ड में एक नर्स पर हमला कर दिया। वहीं, एक सामाजिक कार्यकर्ता ने जब एक व्यक्ति द्वारा नियमों का उल्लंघन करने की सूचना अधिकारी को दी तब उस व्यक्ति ने कार्यकर्ता को थप्पड़ जड़ दिया। पुलिस ने इन दोनों अलग-अलग घटनाओं में मामले दर्ज किये हैं।

खाड़ी देश से लौटे व्यक्ति को कोल्लम के एक अस्पताल में पृथक वार्ड में रखा गया है, उसने एक कप चाय के लिये अपना आपा खो दिया। वह चाय पीना चाहता था, लेकिन उसकी देखभाल करने वाली नर्सों ने उसके परिवार को फोन पर इस बारे में बताया। पुलिस के मुताबिक उसके परिवार के सदस्य जब चाय लेकर नहीं आये, तब यह युवक कथित तौर पर गुस्से में आ गया और एक स्वास्थ्यकर्मी तथा एक नर्स पर हमला कर दिया।

मस्कट से लौटे इस व्यक्ति को रविवार को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दरअसल, स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी कि घर में पृथक रखा गया यह व्यक्ति बाहर घूमता पाया गया है। इस व्यक्ति को तिरूवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया है।

27 वर्षीय एक व्यक्ति ने आशा कार्यकर्ता को मारा थप्पड़

वहीं, एक अन्य मामले में खाड़ी देश से लौटा 27 वर्षीय एक व्यक्ति एक आशा कार्यकर्ता के घर में घुस गया और उसे थप्पड़ मारा तथा उस पर हमला किया। व्यक्ति का यह कहना था कि आशा कार्यकर्ता ने उसके बारे में स्वास्थ्य अधिकारियों को जानकारी दी है। महिला को काफी चोटें आई हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोरोना वायरस के फैलने के बाद से महिला पिछले दो हफ्ते से बगैर किसी छुट्टी के काम पर थी। वहीं, नौ मई को केरल लौटा यह व्यक्ति 14 दिनों के स्व-पृथक नियम का पालन किये बगैर बाहर घूम रहा था। 

Web Title: Kerala Man in Coronavirus Isolation Ward Attacks Nurse Angry Over Tea

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे