गाड़ी लाने में हुई देरी तो IPS की बेटी ने कर दी ऑन ड्यूटी ड्राइवर की पिटाई, FIR दर्ज

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 15, 2018 05:36 PM2018-06-15T17:36:45+5:302018-06-15T17:40:10+5:30

गाड़ी लाने में उसे थोड़ी देर हो गई। इस बात से नाराज होकर एडीजीपी की बेटी ने ड्राइवर को गाली देना शुरू कर दिया।

Kerala: IPS officer’s daughter 'Assualt' police driver, case registered | गाड़ी लाने में हुई देरी तो IPS की बेटी ने कर दी ऑन ड्यूटी ड्राइवर की पिटाई, FIR दर्ज

गाड़ी लाने में हुई देरी तो IPS की बेटी ने कर दी ऑन ड्यूटी ड्राइवर की पिटाई, FIR दर्ज

तिरुवनंतपुरम, 15 जूनः केरल कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की बेटी पर गैर-जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। युवती पर आरोप है कि उसने एक विवाद के बाद सरकारी ड्यूटी पर तैनात ड्राइवर को गाली दी और शारीरिक हमला किया। युवती ने एक काउंटर शिकायत भी की है। जिसके बाद ड्राइवर गावस्कर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल गावस्कर का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

एडीजीपी सुदेश कुमार की सर्विस में ड्राइवर गावस्कर तैनात थे। शुक्रवार सुबह सुदेश कुमार की बेटी और पत्नी मॉर्निंग वॉक पर गई थी। गावस्कर ने अपने शिकायत में कहा कि गाड़ी लाने में उसे थोड़ी देर हो गई। इस बात से नाराज होकर एडीजीपी की बेटी ने उसे गाली देना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ेंः- जज पर रेप का आरोप, पीड़िता बोली- सगाई की, मांग भरी फिर संबंध बनाया और अब कर रहा है दूसरी शादी

गावस्कर का कहना है कि जब उसने गाली देने से मना किया तो फिर उसके गर्दन और कंधे पर मोबाइल से हमला किया गया। ड्राइवर फौरन इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचा और पुलिस में शिकायत दर्ज की। पुलिस के मुताबिक एडीडीपी की बेटी के खिलाफ आईपीसी की कई धारा 294-B (गाली देना), 332 (सरकारी ड्यूटी में बाधा डालना), 324 (हथियार से घायल करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ेंः- लड़की ने लगाया आरोप, जेल में पुरूषों के सामने करवाया गया ‘प्रेगनेंसी टेस्ट’

एडीजीपी की बेटी ने ड्राइवर के खिलाफ एक काउंटर कम्प्लेन की है, जिसके बाद गावस्कर के खिलाफ भी आईपीसी की धारा 354 और 294-बी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले की जांच डिप्टी एसपी रैंक का अधिकारी करेगा।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: Kerala: IPS officer’s daughter 'Assualt' police driver, case registered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Keralaकेरल