केरल : राज्यपाल ने रवाना की सीआईएसएफ की साइकिल रैली

By भाषा | Published: September 29, 2021 04:25 PM2021-09-29T16:25:05+5:302021-09-29T16:25:05+5:30

Kerala: Governor flags off cycle rally of CISF | केरल : राज्यपाल ने रवाना की सीआईएसएफ की साइकिल रैली

केरल : राज्यपाल ने रवाना की सीआईएसएफ की साइकिल रैली

तिरुवनंतपुरम, 29 सितंबर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बुधवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) द्वारा आयोजित एक साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीआईएसएफ ने देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर मनाए जा रहे 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत इस साइकिल रैली का आयोजन किया। सीआईएसएफ के साउथ सेक्टर के अधिकारियों सहित 15 कर्मियों की इस रैली का उद्देश्य विविधता में एकता के साथ-साथ शारीर को स्वस्थ रखने की आवश्यकता के संदेश को बढ़ावा देना है।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक यह साइकिल रैली तिरुवनंतपुरम से केवडिया, गुजरात तक 2,100 किमी की दूरी तय करेगी। इसके तहत रैली में शामिल प्रत्येक साइकिल चालक प्रतिदिन लगभग 120 किलोमीटर की दूरी तय करेगा।

सीआईएसएफ की यह साइकिल रैली केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र से होकर गुजरेगी और 26 अक्टूबर को गुजरात के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, केवड़िया में समाप्त होगी। यह रैली स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े ऐतिहासिक महत्व के स्थलों से होकर गुजरेगी।

यह रैली सीआईएसएफ द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों में आयोजित की गई 10 रैलियों में से एक है, जो सामाजिक एकता, भारत की विरासत और उन सभी महान मूल्यों के महत्व पर ध्यान केंद्रित करती है, जिन्हें भारत ने अपने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अपना कर दुनिया को एक संदेश दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala: Governor flags off cycle rally of CISF

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे