केरल में बाढ़ बरपा रही कहर, हालात संभालने के लिए मोदी सरकार ने NDRF की 12 नई टीमे भेजीं

By रामदीप मिश्रा | Published: August 16, 2018 02:50 PM2018-08-16T14:50:51+5:302018-08-16T15:41:41+5:30

Kerala floods latest updates: राज्य में बिगढ़ते हालात को देखते हुए केन्द्र ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 12 नई टीमों को गुरुवार को सूबे में भेजा है। बल के एक प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली और गांधीनगर (गुजरात) से छह-छह टीमों को गुरुवार को विमान के जरिए तिरूवनंतपुरम पहुंचाया गया।

Kerala floods: modi government sent 12 more teams of NDRF in kerala | केरल में बाढ़ बरपा रही कहर, हालात संभालने के लिए मोदी सरकार ने NDRF की 12 नई टीमे भेजीं

केरल में बाढ़ बरपा रही कहर, हालात संभालने के लिए मोदी सरकार ने NDRF की 12 नई टीमे भेजीं

कोच्चि, 16 अगस्त: केरल में बाढ़ के चलते हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। निचली बस्तियों में पानी भर गया है और कई जगह लोग फंसे हुए हैं। साथ ही साथ अभी तक भारी जानमाल का नुकसान हो चुका है। बाढ़ के कारण दक्षिण रेलवे और कोच्चि मेट्रो ने अपना परिचालन निलंबित कर दिया, जिससे मध्य केरल के कई हिस्सों में सार्वजनिक परिवहन प्रणाली चरमरा गयी। लगातार हो रही बारिश के कारण पेरियार नदी में जलस्तर बढ़ गया है। 

इधर, राज्य में बिगढ़ते हालात को देखते हुए केन्द्र ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 12 नई टीमों को गुरुवार को सूबे में भेजा है। बल के एक प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली और गांधीनगर (गुजरात) से छह-छह टीमों को गुरुवार को विमान के जरिए तिरूवनंतपुरम पहुंचाया गया।

संघीय आपदा आपात बल की चार टीमों को कल केरल भेजा गया है और इसके साथ ही राज्य में एनडीआरएफ की कुल 18 टीम हो गई हैं। प्रवक्ता ने बताया कि इडुक्की, एर्नाकुलम, पलक्कड, अलप्पुझा, कोझीकोड, वायनाड, त्रिशूर और पथनमथिट्टा के बाढ़ प्रभावित इलाकों में टीमों को तैनात किया गया है। एनडीआरएफ की एक टीम में करीब 45 सदस्य होते हैं।

उन्होंने बताया कि बारिश एवं बाढ़ के कारण बुरी तरह प्रभावित राज्य में अब तक एनडीआरएफ की टीमों ने सात लोगों को बचाया है और 685 लोगों को बाहर निकाला है। बाढ़ और बारिश से जुड़े हादसों में मरने वालों की तादाद बढ़कर 77 पहुंच गई है। इस बीच मौसम विभाग की मानें तो अभी राहत के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर राज्य में रेड अलर्ट जारी किया है। 

बाढ़ से कोच्चि शहर में परिवहन व्यवस्था प्रभावित हुई है। दक्षिण रेलवे के एक प्रवक्ता ने आज तड़के एक बयान में कहा, ‘‘अंगमाली और अलुवा के बीच डाउनलाइन पर पुल नंबर 176 पर जलस्तर बढ़ने के कारण इस पुल पर सेवा बंद कर दी गयी है।’’ 
(भाषा इनपुट के साथ)

English summary :
Kerala floods latest updates: Situations are getting worse due to floods in Kerala. People's life in kerala has been badly affected due to this flood. People are trapped in many places in Kerala due to this flood. At the same time, there has been a huge loss of personal property. Due to floods Southern Railways and Kochi Metro suspended their operations.


Web Title: Kerala floods: modi government sent 12 more teams of NDRF in kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे