केरल चुनाव : 25 वर्षों के बाद महिला को आईयूएमएल का टिकट मिला
By भाषा | Updated: March 12, 2021 21:42 IST2021-03-12T21:42:29+5:302021-03-12T21:42:29+5:30

केरल चुनाव : 25 वर्षों के बाद महिला को आईयूएमएल का टिकट मिला
मलप्पुरम (केरल), 12 मार्च कांग्रेस नीत यूनाईटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट की प्रमुख सहयोगी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने 25 वर्षों में पहली बार केरल में हो रहे विधानसभा चुनावों में एक महिला उम्मीदवार को टिकट दिया है।
पार्टी ने शुक्रवार को जिन 25 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की उनमें नूरबीना रशीद का नाम भी शामिल है। इसने दो दागी विधायकों को टिकट नहीं दिया है जिसमें पूर्व मंत्री वी. के. इब्राहिम कुंजू भी शामिल हैं।
आठ सत्तारूढ़ विधायकों को पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा है। इसके अलावा मलप्पुरम के पूर्व सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता पी. के. कुन्हलकुट्टी को भी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। कुन्हलकुट्टी ने हाल में लोकसभा सीट से इस्तीफा दिया था।
नूरबीना रशीद कोझिकोड दक्षिण विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी और 1996 के बाद पहली महिला उम्मीदवार हैं जो आईयूएमएल की टिकट से चुनाव लड़ रही हैं। 1996 में कुमारुनिशा अनवर ने इसी सीट से अपना भाग्य आजमाया था लेकिन वह चुनाव हार गई थीं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।