केरल: शाहरुख सैफी को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा, ट्रेन में आग लगाने का है आरोप

By अंजली चौहान | Published: April 7, 2023 12:29 PM2023-04-07T12:29:53+5:302023-04-07T12:54:04+5:30

ट्रेन में आग लगाने वाला आरोपी शाहरुख घटना को अंजाम देने के बाद से फरार था। ऐसे में पुलिस ने जांच टीम बना कर आरोपी की केरल से लेकर महाराष्ट्र तक पड़ताल की।

Kerala Court sent Shah Rukh Saifi to judicial custody for 14 days accused of setting train on fire | केरल: शाहरुख सैफी को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा, ट्रेन में आग लगाने का है आरोप

photo credit: twitter

Highlightsकोझिकोड ट्रेन हादसे के आरोपी को कोर्ट ने भेजा 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में कोझिकोड ट्रेन में आरोपी ने यात्री को आग लगाकर मार डाला था आरोपी को महाराष्ट्र के रत्नागिरी से इसी हफ्ते गिरफ्तार किया था

कोझिकोड:केरल के कोझिकोड में एक ट्रेन में आग लगाकर यात्री की हत्या करने वाले आरोपी शाहरुख सैफी को आज कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

आरोपी शाहरुख कोझिकोड सरकारी मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा उपचार के अधीन रहेगा। दरअसल, आज आरोपी शाहरुख को मेडिकल के लिए कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है।  

महाराष्ट्र से पुलिस ने किया था गिरफ्तार

गौरतलब है कि ट्रेन में आग लगाने वाला आरोपी शाहरुख घटना को अंजाम देने के बाद से फरार था। ऐसे में पुलिस ने जांच टीम बना कर आरोपी की केरल से लेकर महाराष्ट्र तक पड़ताल की।

इसके बाद ट्रल इंटेलिजेंस और महाराष्ट्र एटीएस की एक संयुक्त टीम ने केरल ट्रेन फायर मामले में फरार आरोपी शारुख सैफी को मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात महाराष्ट्र के रत्नागिरी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद जांच टीम ने मामले से संबंधित पूछताछ की और जांच को तेज कर दिया।

 

जानकारी के मुताबिक, एनआईए की टीम और आतंकवाद रोधी दस्ते ने मामले को अपने हाथ में ले लिया है और मामले में कई सबूतों को भी अपने कब्जे में ले लिया है। 

बता दें कि केरल को कोझिकोड के पास चलती ट्रेन रविवार रात को हमलावर शाहरुख सैफी ने पेट्रोल फेंक कर ट्रेन में आग लगा दी थी। इस हादसे में एक बच्चे सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी।

मौतें तब हुईं जब पीड़ितों ने आग से बचने के लिए ट्रेन से कूदने की कोशिश की। नौ अन्य झुलसे हुए अस्पताल में हैं। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह घटना अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस के कोझिकोड स्टेशन से गुजरने के बाद उसके डी-2 डिब्बे में हुई।

Web Title: Kerala Court sent Shah Rukh Saifi to judicial custody for 14 days accused of setting train on fire

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे