केरल की अदालत श्रद्धालुओं से अत्यधिक किराया वसूलने के मामले, चिकित्सा सुविधा पर गौर कर रही

By भाषा | Updated: December 5, 2021 15:05 IST2021-12-05T15:05:01+5:302021-12-05T15:05:01+5:30

Kerala court looking into the matter of charging exorbitant fare from devotees, medical facilities | केरल की अदालत श्रद्धालुओं से अत्यधिक किराया वसूलने के मामले, चिकित्सा सुविधा पर गौर कर रही

केरल की अदालत श्रद्धालुओं से अत्यधिक किराया वसूलने के मामले, चिकित्सा सुविधा पर गौर कर रही

कोच्चि, पांच दिसंबर केरल उच्च न्यायालय ने सबरीमला में भगवान अयप्पा मंदिर तक जाने के लिए खोले जाने वाले नीलिमला-अप्पाचिमेडु मार्ग पर उपलब्ध होने वाली चिकित्सा सुविधाओं के संबंध में राज्य सरकार का रुख जानना चाहा है।

अदालत ने तीर्थयात्रियों की शिकायतों के संबंध में राज्य सरकार और केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) का रुख भी जानना चाहा कि उनसे अतिरिक्त बस किराया वसूला जा रहा है और पर्याप्त संख्या में बसें उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं।

सबरीमला के विशेष आयुक्त द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट में इन मुद्दों को अदालत के संज्ञान में लाया गया। रिपोर्ट के आधार पर, उच्च न्यायालय ने स्वत: संज्ञान लेते हुए दो रिट याचिकाएं शुरू कीं - एक चिकित्सा सुविधाओं के मुद्दे से निपटने के लिए जो तीर्थयात्रियों को देने की आवश्यकता होती है यदि भगवान अयप्पा मंदिर के लिए अतिरिक्त नीलिमला-अप्पाचिमेडु मार्ग खोला जाता है तो,और दूसरा केएसआरटीसी सेवाओं के संबंध में।

दूसरी याचिका में, अदालत सबरीमला की तलहटी में पंबा भेजे जाने से पहले निलक्कल में आने वाले तीर्थयात्रियों के टीकाकरण प्रमाण पत्र और डिजिटल कतार कूपन को सत्यापित करने के लिए वहां सत्यापन काउंटर बढ़ाने के लिए रिपोर्ट में दिए गए सुझावों पर भी विचार कर रही है।

सबरीमला के विशेष आयुक्त ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि यदि मंदिर के लिए अतिरिक्त मार्ग खोला जाता है तो हृदय रोग विशेषज्ञों और चिकित्सकों को नीलिमला और अप्पाचिमेडु कार्डियोलॉजी केंद्रों पर तैनात करना होगा और पहाड़ी मार्ग के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में आपातकालीन चिकित्सा केंद्रों को भी स्थापित करना होगा।

एक अन्य रिपोर्ट में, उन्होंने कहा है कि तीर्थयात्रियों से शिकायतें मिली हैं कि केएसआरटीसी उनसे अधिक किराया वसूल रहा है और पर्याप्त संख्या में बसें उपलब्ध नहीं करा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala court looking into the matter of charging exorbitant fare from devotees, medical facilities

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे