केरल के मुख्यमंत्री ने माकपा और भाजपा के बीच चुनावी गठजोड़ के आरोपों को खारिज किया

By भाषा | Updated: March 17, 2021 00:23 IST2021-03-17T00:23:55+5:302021-03-17T00:23:55+5:30

Kerala CM rejects allegations of electoral alliance between CPI-M and BJP | केरल के मुख्यमंत्री ने माकपा और भाजपा के बीच चुनावी गठजोड़ के आरोपों को खारिज किया

केरल के मुख्यमंत्री ने माकपा और भाजपा के बीच चुनावी गठजोड़ के आरोपों को खारिज किया

नयी दिल्ली/तिरुवनंतपुरम, 16 मार्च माकपा और भाजपा के बीच चुनावी गठजोड़ के आरोपों को खारिज करते हुए केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मंगलवार को कहा कि वाम दल कुछ वोटों के लिए सांप्रदायिक ताकतों के साथ समझौता नहीं करेंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रशिक्षण विभाग के साथ कार्यरत आर बालशंकर ने आरोप लगाया कि माकपा और भाजपा के बीच विधानसभा चुनाव के लिए हुए चुनावी गठजोड़ के चलते ही उन्हें अलप्पुझा जिले की चेंगन्नूर विधानसभा सीट से टिकट नहीं दिया गया।

बालशंकर ने आरोप लगाया कि चेंगन्नूर और अरनमुला सीटों पर भाजपा मजबूत स्थिति में है लेकिन भाजपा की राज्य इकाई के नेतृत्व और माकपा के बीच हुए चुनावी गठजोड़ के चलते उन्हें नजरअंदाज किया गया।

भाजपा नेता ने दावा किया कि वह चेंगन्नूर सीट पर पिछले दो महीने से कार्य कर रहे हैं और ईसाइयों एवं मुसलमानों के अलावा सभी समुदायों ने उन्हें अपना समर्थन जताया है।

बालशंकर ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘राज्य का नेतृत्व चुनाव जीतना नहीं चाहता है। उन्हें चुनाव जीतने में दिलचस्पी नहीं है क्योंकि जिन सीटों पर भाजपा की पकड़ मजबूत है, वहां से वे कमजोर उम्मीदवार उतार रहे हैं।’’

विजयन ने गठजोड़ के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वाम दल कुछ वोटों के लिए सांप्रदायिक ताकतों के साथ समझौता नहीं करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala CM rejects allegations of electoral alliance between CPI-M and BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे