केरल के मुख्यमंत्री ने सीआईएएल के पनबिजली संयंत्र का उद्घाटन किया

By भाषा | Updated: November 6, 2021 22:05 IST2021-11-06T22:05:19+5:302021-11-06T22:05:19+5:30

Kerala CM inaugurates CIAL's hydroelectric power plant | केरल के मुख्यमंत्री ने सीआईएएल के पनबिजली संयंत्र का उद्घाटन किया

केरल के मुख्यमंत्री ने सीआईएएल के पनबिजली संयंत्र का उद्घाटन किया

कोच्चि, छह नवंबर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कोचीन अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन लिमिटेड (सीआईएएल) के अरिप्पारा पनबिजली संयंत्र का शनिवार को उद्घाटन किया और कहा कि वामपंथी सरकार स्थानीय निकायों एवं सहकारी समितियों के साथ मिलकर किफायती एवं पर्यावरण के अनुकूल ऊर्जा परियोजनाओं को लागू करने की योजना बना रही है।

विजयन ने लघु पनबिजली परियोजना (एसएचपी) के ऑनलाइन उद्घाटन में कहा कि बिजली उत्पादन केवल अक्षय ऊर्जा संसाधनों पर निर्भर नहीं होना चाहिए। अनुमान है कि संयंत्र में सालाना 1.4 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन हो सकता है और वह इस सप्ताह से केएसईबी (केरल राज्य विद्युत बोर्ड) को बिजली प्रदान करेगा।

उन्होंने कहा, “वाम सरकार स्थानीय निकायों और सहकारी समितियों के सहयोग से कम लागत वाली और पर्यावरण के अनुकूल बिजली परियोजनाओं को लागू करने की योजना बना रही है। सरकार का रुख यह है कि बिजली उत्पादन केवल अक्षय ऊर्जा स्रोतों पर निर्भर नहीं होना चाहिए। हमारा लक्ष्य पानी, वायु और सूरज की रोशनी से अधिकतम ऊर्जा उत्पन्न करना है।”

सीआईएएल को राज्य विद्युत विभाग द्वारा केरल लघु जल विद्युत नीति के तहत निर्माण-स्वामिमत्व-संचालन-हस्तांतरण (बीओओटी) आधार के तहत 30 साल की ‘लीज’ पर यह परियोजना सौंपी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala CM inaugurates CIAL's hydroelectric power plant

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे