कोविड महामारी के बीच केरल के मुख्यमंत्री ने शैक्षिक सत्र 2021-22 की शुरुआत की

By भाषा | Updated: June 1, 2021 16:18 IST2021-06-01T16:18:10+5:302021-06-01T16:18:10+5:30

Kerala CM begins academic session 2021-22 amid COVID pandemic | कोविड महामारी के बीच केरल के मुख्यमंत्री ने शैक्षिक सत्र 2021-22 की शुरुआत की

कोविड महामारी के बीच केरल के मुख्यमंत्री ने शैक्षिक सत्र 2021-22 की शुरुआत की

तिरुवनंतपुरम, एक जून केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने मंगलवार को राज्य भर के पब्लिक स्कूलों में शैक्षणिक सत्र की ऑनलाइन शुरुआत की और छात्रों से एक नई दुनिया बनाने के लिए एक साथ आगे बढ़ने का आग्रह किया।

विजयन ने शैक्षिक वर्ष 2021-22 के लिए ‘प्रवेशनोलसवम’ के (स्कूलों में प्रवेश लेने वाले छात्रों का स्वागत) ऑनलाइन कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए उम्मीद जताई कि वह समय दूर नहीं, जब छात्र स्कूल आएंगे।

पहली से नौवीं कक्षा की डिजिटल कक्षाएं आज ‘फर्स्ट बेल पोर्टल’ के जरिए ‘काइट विक्टर्स’ चैनल के माध्यम से शुरू हुई।

विजयन ने कहा, “वह समय दूर नहीं है जब छात्र नए कपड़े पहनकर स्कूल बैग लेकर विद्यालय जाएंगे। भले ही छात्र महामारी की स्थिति के कारण घर से पढ़ रहे हों, लेकिन हम एक नई दुनिया बनाने के लिए संयुक्त रूप से आगे बढ़ सकते हैं।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान डिजिटल शिक्षा का केरल मॉडल सफल रहा।

महामारी के कारण यह दूसरी बार है कि प्रवेशनोलसवम ऑनलाइन आयोजित किया गया है।

शिक्षा विभाग ने बताया कि प्रवेशनोलसवम में करीब 45 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया है।

राज्य में 10वीं और 12वीं के लिए कक्षाएं सात जून से शुरू होंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala CM begins academic session 2021-22 amid COVID pandemic

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे