Kerala Budget 2023:: महंगाई से निपटने के लिए 2,000 करोड़ रुपए का प्रावधान, पेट्रोल और डीजल पर ₹2 प्रति लीटर उपकर, जानें और बड़े ऐलान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 3, 2023 12:16 IST2023-02-03T12:07:45+5:302023-02-03T12:16:49+5:30

राज्य के वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

Kerala Budget 2023 Provision of Rs 2,000 crore to tackle inflation rs 2 per liter cess on petrol and diesel | Kerala Budget 2023:: महंगाई से निपटने के लिए 2,000 करोड़ रुपए का प्रावधान, पेट्रोल और डीजल पर ₹2 प्रति लीटर उपकर, जानें और बड़े ऐलान

Kerala Budget 2023:: महंगाई से निपटने के लिए 2,000 करोड़ रुपए का प्रावधान, पेट्रोल और डीजल पर ₹2 प्रति लीटर उपकर, जानें और बड़े ऐलान

Highlightsकेरल बजट: भूमि के मौजूदा उचित मूल्य में 20 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी। इलेक्ट्रिक मोटर कैब और इलेक्ट्रिक टूरिस्ट मोटर कैब पर एक बार लगने वाला टैक्स घटाकर खरीद मूल्य का 5 फीसदी किया गया।निजी उपयोग के लिए नई खरीदी गई मोटर कारों और निजी सेवा वाहनों पर एकमुश्त कर बढ़ाया गया।

तिरुवनंतपुरमः वित्त वर्ष 2023-24 के लिए केरल का बजट वित्त मंत्री के. एन. बालगोपाल ने शुक्रवार को पेश किया जिसमें मूल्य वृद्धि से निपटने के लिए 2,000 करोड़ रुपये का प्रावधान करने के साथ ही बुनियादी ढांचे और उच्च शिक्षा क्षेत्र के लिए कई पहलों की घोषणा की गई है।  बजट में भूमि के मौजूदा उचित मूल्य में 20 प्रतिशत की वृद्धि का ऐलान किया गया है।

इसके साथ ही  इलेक्ट्रिक मोटर कैब और इलेक्ट्रिक टूरिस्ट मोटर कैब पर एक बार लगने वाला टैक्स घटाकर खरीद मूल्य का 5 फीसदी किया गया। जबकि निजी उपयोग के लिए नई खरीदी गई मोटर कारों और निजी सेवा वाहनों पर एकमुश्त कर बढ़ाया गया है।

राज्य के वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया, ‘‘कुल 2,000 करोड़ रुपये राज्य में मूल्य वृद्धि से निपटने के लिए रखे गए हैं।’’ बजट में 80 करोड़ रुपये का प्रावधान राज्य में गरीबी उन्मूलन के लिए किया गया है, वहीं 600 करोड़ रुपये रबड़ सब्सिडी के लिए रखे गए हैं।

बालगोपाल ने कहा कि अनुसंधान एवं विकास पर और जोर देने के लिए ‘अनुसंधान एवं विकास’ बजट अलग से लाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के घरेलू उत्पादन, रोजगार और निवेश अवसरों को बढ़ाने के लिए ‘केरल में निर्मित’ परियोजना पर और ध्यान दिया जाएगा। 

Web Title: Kerala Budget 2023 Provision of Rs 2,000 crore to tackle inflation rs 2 per liter cess on petrol and diesel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे