केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिख सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न देने का आग्रह किया

By भाषा | Updated: July 17, 2021 15:53 IST2021-07-17T15:53:08+5:302021-07-17T15:53:08+5:30

Kejriwal writes to PM Modi urging him to give Bharat Ratna to Sunderlal Bahuguna | केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिख सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न देने का आग्रह किया

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिख सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न देने का आग्रह किया

नयी दिल्ली, 17 जुलाई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर प्रख्यात पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न देने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है ऐसे में बहुगुणा को भारत रत्न सम्मान की बात होगी।

केजरीवाल ने शनिवार को लिखे पत्र में कहा, ‘‘हमारा मानना है कि सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न देने से खुद पुरस्कार का ही सम्मान होगा।’’

जाने माने पर्यावरणविद एवं उत्तराखंड में (तब उत्तर प्रदेश का हिस्सा था)‘ चिपको आंदोलन’ के प्रणेता बहुगुणा का इस साल 21 मई को निधन हो गया था। ‘चिपको आंदोलन’ वन संरक्षण अभियान था जो 1973 में शुरू किया गया था।

केजरीवाल ने विश्व विख्यात पर्यावरणविद को श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली विधानसभा में आयोजित एक कार्यक्रम में शुक्रवार को भारत रत्न की मांग उठायी। उन्होंने कहा कि बहुगुणा ने दुनिया को आसन्न खतरे को भांपते हुए पर्यावरण के संरक्षण के लिए अपने आप को समर्पित कर दिया और वो भी ऐसे वक्त में जब विश्व अंधाधुंध तरीके से प्रकृति का दोहन कर रहा था और पर्यावरण संरक्षण वैश्विक विमर्श में अनुपस्थित था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kejriwal writes to PM Modi urging him to give Bharat Ratna to Sunderlal Bahuguna

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे