केजरीवाल ने मुख्यमंत्रियों को पत्र लिख दिल्ली को ऑक्सीजन की आपूर्ति का अनुरोध किया

By भाषा | Updated: April 24, 2021 22:26 IST2021-04-24T22:26:46+5:302021-04-24T22:26:46+5:30

Kejriwal writes to Chief Ministers requesting supply of oxygen to Delhi | केजरीवाल ने मुख्यमंत्रियों को पत्र लिख दिल्ली को ऑक्सीजन की आपूर्ति का अनुरोध किया

केजरीवाल ने मुख्यमंत्रियों को पत्र लिख दिल्ली को ऑक्सीजन की आपूर्ति का अनुरोध किया

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को अन्य राज्यों के अपने समकक्षों को पत्र लिखकर राष्ट्रीय राजधानी को मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति किए जाने का अनुरोध किया।

साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड-19 का प्रकोप ऐसा है कि सभी उपलब्ध संसाधन अपर्याप्त साबित हो रहे हैं।

दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते 20 मरीजों की मौत होने के बाद केजरीवाल ने ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए अनुरोध किया है। कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के अस्पतालों को ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ रहा है।

केजरीवाल ने शाम को ट्वीट कर कहा, '' मैं सभी राज्यों के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आग्रह कर रहा हूं कि यदि उनके पास अतिरिक्त ऑक्सीजन है तो उसे उपलब्ध कराएं। हालांकि, केंद्र सरकार भी हमारी सहायता कर रही है लेकिन कोविड-19 का प्रकोप ऐसा है कि उपलब्ध संसाधन अपर्याप्त साबित हो रहे हैं।''

केजरीवाल ने पत्र में कहा, '' अगर आप हमें अपने राज्य अथवा अपने राज्य के किसी संस्थान से मेडिकल ऑक्सीजन के टैंकर उपलब्ध करा सकते हैं तो मैं आपका आभारी रहूंगा। कृपा करके इसे जीवन रक्षा संदेश (एसओएस) के तौर लें।''

अधिकारियों ने बताया कि ऑक्सीजन की आपूर्ति का इंतजार करने के दौरान शनिवार को जयपुर गोल्डन अस्पताल में 20 मरीजों की मौत हो गई।

केजरीवाल ने मुख्यमंत्रियों को अवगत कराया कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में हुई अभूतपूर्व वृद्धि के चलते दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत हो गई है।

पत्र में केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन का उत्पादन नहीं होता है और उसकी दैनिक आपूर्ति में चिंताजनक कमी आ गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kejriwal writes to Chief Ministers requesting supply of oxygen to Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे