केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से नीट कॉउंसलिंग मुद्दे को व्यक्तिगत रूप से सुलझाने का आग्रह किया

By भाषा | Updated: December 28, 2021 19:32 IST2021-12-28T19:32:30+5:302021-12-28T19:32:30+5:30

Kejriwal urges PM to resolve NEET counseling issue personally | केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से नीट कॉउंसलिंग मुद्दे को व्यक्तिगत रूप से सुलझाने का आग्रह किया

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से नीट कॉउंसलिंग मुद्दे को व्यक्तिगत रूप से सुलझाने का आग्रह किया

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर दिल्ली में रेजिडेंट डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस मुद्दे को “व्यक्तिगत रूप से सुलझाने” के लिए रास्ता निकालने का आग्रह किया। इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि आज जब कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं तब डॉक्टरों को अस्पताल में होना चाहिए न कि सड़कों पर।

पत्र में उन्होंने प्रधानमंत्री से यह भी आग्रह किया कि वह नीट-पीजी कॉउंसलिंग की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ाने को भी सुनिश्चित करें। केजरीवाल ने पत्र में कहा, “एक तरफ कोरोना वायरस का ओमीक्रोन स्वरूप तेजी से फैल रहा है और दूसरी ओर केंद्र सरकार के अधीन अस्पतालों के डॉक्टर हड़ताल पर हैं।”

मुख्यमंत्री ने पत्र की एक प्रति ट्वीट की और लिखा, “हम डॉक्टरों पर पुलिस की बर्बरता की कड़ी निंदा करते हैं। प्रधानमंत्री को उनकी मांगें तत्काल माननी चाहिए।” नीट-पीजी कॉउंसलिंग 2021 में देरी पर विरोध प्रदर्शन करते हुए दिल्ली में मंगलवार को सफदरजंग अस्पताल पर रेजिडेंट डॉक्टर बड़ी संख्या में एकत्र हुए और कानून व्यवस्था को बिगड़ने से रोकने के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया था।

केजरीवाल ने कहा कि डॉक्टर कई दिन से हड़ताल पर हैं और उन्होंने महामारी के दौरान अपनी जान पर खेल कर सेवा की है।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि वे जल्द से जल्द व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप कर इस मुद्दे का समाधान निकालें। केजरीवाल ने लिखा, “कोविड-19 के मामले फिर से बढ़ रहे हैं। डॉक्टरों को अस्पताल में होना चाहिए न कि सड़कों पर।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kejriwal urges PM to resolve NEET counseling issue personally

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे