केजरीवाल ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर पांच ध्वज स्तंभ का अनावरण किया

By भाषा | Updated: August 15, 2021 17:59 IST2021-08-15T17:59:11+5:302021-08-15T17:59:11+5:30

Kejriwal unveils five flag pillars on 75th Independence Day | केजरीवाल ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर पांच ध्वज स्तंभ का अनावरण किया

केजरीवाल ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर पांच ध्वज स्तंभ का अनावरण किया

नयी दिल्ली, 15 अगस्त दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को 75वें स्वतंत्रता दिवस पर पांच ध्वज स्तंभ का अनावरण किया।

दिल्ली सरकार के ‘देशभक्ति बजट’ के तहत लोक निर्माण विभाग ने पांच ऊंचे ध्वज स्तंभ पूर्वी किदवई नगर, रानी बाग, पूर्वी विनोद नगर, कालकाजी और द्वारका में लगाए हैं।

पूर्वी किदवई नगर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विधानसभा क्षेत्र नयी दिल्ली में आता है। पूर्वी विनोद नगर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज में आता है और रानी बाग लोक निर्माण कार्य मंत्री सत्येंद्र जैन के विधानसभा क्षेत्र शकूरबस्ती के तहत आता है।

पूर्वी किदवई नगर में 115 फुट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज को फहराते हुए केजरीवाल ने अन्ना हजारे के नेतृत्व में चलाए गए भ्रष्टाचार निरोधक अभियान को याद किया और कहा कि उस दौरान उन्होंने अन्य लोगों के साथ मिलकर रामलीला मैदान में तिरंगा झंडा लहराया था।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘तिरंगा हमें देशभक्ति की याद दिलाता रहेगा। महानगर में 500 स्थानों पर ऊंचे ध्वज स्तंभ लगाए जाएंगे ताकि लोग जब घर से बाहर निकलें तो वे राष्ट्रीय ध्वज को देख सकें।’’

दिल्ली सरकार ने इस वर्ष मार्च में ‘देशभक्ति बजट’ की घोषणा की थी जिसके तहत राष्ट्रीय राजधानी में वर्ष के अंत तक ऊंचे ध्वज स्तंभ लगाने के लिए 45 करोड़ रुपये का बजट घोषित किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kejriwal unveils five flag pillars on 75th Independence Day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे