केजरीवाल ने कृषि कानूनों की प्रतियां फाडकर ‘घटिया नाटक’’ किया: हरसिमरत

By भाषा | Updated: December 17, 2020 20:31 IST2020-12-17T20:31:01+5:302020-12-17T20:31:01+5:30

Kejriwal tearing down copies of agricultural laws and doing "cheap drama": Harsimrat | केजरीवाल ने कृषि कानूनों की प्रतियां फाडकर ‘घटिया नाटक’’ किया: हरसिमरत

केजरीवाल ने कृषि कानूनों की प्रतियां फाडकर ‘घटिया नाटक’’ किया: हरसिमरत

चंडीगढ़,17 दिसंबर पूर्व केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कृषि कानूनों की प्रतियां फाड कर ‘‘घटिया नाटक’’ करने का बृहस्पतिवार को आरोप लगाया।

हरसिमरत ने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार कृषि से जुड़े केन्द्र सरकार के कानूनों में से एक को अधिसूचित करने वाली सरकारों में अव्वल थी।

दिल्ली विधानसभा में केन्द्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ बृहस्पतिवार को एक प्रस्ताव पारित किया गया, इस दौरान केजरीवाल ने कानूनों की प्रतियां फाडीं और कहा कि वह देश के किसानों को धोखा नहीं दे सकते।

बादल ने यहां एक बयान जारी करके कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को ‘ड्रामेबाज’कहा जाता था लेकिन इस बार उन्होंने विधानसभा में कुछ कानूनों की प्रतियों को फाड कर ‘‘ घटिया नाटक’’ किया और ‘‘अनोखा पाखंड’’ दिखाया है , जिसमें से एक को उन्होंने 23 नवंबर को अधिसूचित किया था।

उन्होंने केजरीवाल को किसानों पर ‘दया’ करने को कहा ,साथ ही कहा कि यह बेहद आश्चर्य की बात है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को अचानक याद आया कि किसान तेज ठंड में खुले में बैठे हुए हैं और उनमें से 20से ज्यादा की मौत हो चुकी है।

बादल ने कहा,‘‘दिल्ली के मुख्यमंत्री घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं और उस धब्बे को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं जो केन्द्र सरकार के निर्देश पर कृषि कानूनों को अधिसूचित करने में जल्दबाजी दिखाने पर उनके नाम पर लगा है।’’

उन्होंने कहा,‘‘ किसान जानते हैं कि केजरीवाल और आप सरकार ने उनके संघर्ष को सभी समर्थन नहीं दिया और वह हमेशा केन्द्र सरकार के इशारों पर नाचे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kejriwal tearing down copies of agricultural laws and doing "cheap drama": Harsimrat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे