केजरीवाल ने मास्क नहीं पहन रहे लोगों मुफ्त मास्क मुहैया कराने को कहा

By भाषा | Updated: November 20, 2020 21:37 IST2020-11-20T21:37:43+5:302020-11-20T21:37:43+5:30

Kejriwal asked to provide free masks to people not wearing masks | केजरीवाल ने मास्क नहीं पहन रहे लोगों मुफ्त मास्क मुहैया कराने को कहा

केजरीवाल ने मास्क नहीं पहन रहे लोगों मुफ्त मास्क मुहैया कराने को कहा

नयी दिल्ली, 20 नवंबर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बीच शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार नहीं चाहती कि कोई बाजार बंद हो । उन्होंने बाजार संघों के प्रतिनिधियों से कहा है कि वे उन लोगों को मुफ्त में मास्क मुहैया कराएं , जो इन्हें नहीं पहन रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने बाजार संघों के प्रतिनिधियों के साथ डिजिटल माध्यम से हुई बैठक के दौरान शहर में कोविड-19 मामलों में कमी लाने के लिये भी उनका सहयोग मांगा।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ''बाजार संघों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। मैंने उनकी चिंताओं को दूर किया, सरकार कोई बाजार बंद नहीं करना चाहती। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर कोई बाजार में मास्क नहीं पहन रहा है तो बाजार संघ उन्हें मुफ्त में मास्क मुहैया कराएंगे। सभी दुकानों को भी मास्क और हैंड सैनिटाइजर रखने के लिये कहा जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kejriwal asked to provide free masks to people not wearing masks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे