केजरीवाल ने बच्चों से डेंगू के खिलाफ अभियान में शामिल होने की अपील की

By भाषा | Updated: September 18, 2021 21:35 IST2021-09-18T21:35:49+5:302021-09-18T21:35:49+5:30

Kejriwal appeals to children to join the campaign against dengue | केजरीवाल ने बच्चों से डेंगू के खिलाफ अभियान में शामिल होने की अपील की

केजरीवाल ने बच्चों से डेंगू के खिलाफ अभियान में शामिल होने की अपील की

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को बच्चों से दिल्ली सरकार के डेंगू रोधी अभियान में हिस्सा लेने तथा अपने घर और आसपास में जमे पानी को निकालने का आग्रह किया।

बयान में बताया गया कि डेंगू के खिलाफ इस सप्ताह के अभियान का नाम ‘चिल्ड्रन ऑफ दिल्ली’ और ‘कम ऑन किड्स, लेट्स गिव डेंगू ए किक: 10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट इज द ट्रिक’ है।

मुख्यमंत्री को उद्धृत करते हुए बयान में कहा गया, ‘‘प्यारे बच्चे, आप डेंगू से लड़ने के लिए तैयार हो जाएं। डेंगू से दिल्ली की रक्षा करने के लिए प्रत्येक रविवार को 10 मिनट घर पर काम करें। इसके लिए हमें जमे हुए पानी का पता लगाने के लिए घर और आसपास का निरीक्षण करना है।’’

एक अधिकारिक बयान में कहा गया कि पिछले साल की तरह ही दिल्ली सरकार ने इस बार भी डेंगू के प्रकोप को खत्म करने के लिए '10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट' अभियान शुरू किया है। बयान में कहा गया कि दिल्ली सरकार के सभी मंत्री, विधायक और अधिकारी इस अभियान में हिस्सा ले रहे हैं और अपने घरों में जमे पानी को हर रविवार साफ कर रहे हैं।

बयान में बताया गया कि हर साल एक सितंबर से 15 नवंबर के बीच डेंगू के अधिकतम मामले सामने आते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kejriwal appeals to children to join the campaign against dengue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे