कठुआ-उन्‍नाव गैंगरेप मामले में पीएम मोदी ने तोड़ी चुप्पी,कहा- अपराधी कोई भी हो बेटियों को इंसाफ जरूर मिलेगा

By कोमल बड़ोदेकर | Published: April 13, 2018 08:07 PM2018-04-13T20:07:57+5:302018-04-13T20:10:48+5:30

कठुआ-उन्नाव गैंगरेप मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, पिछले दो दिनों से देश में जो चल रहा है वह सभ्य समाज का हिस्सा नहीं है। रेप की घटनाओं से हम सभी शर्मिंदा है।

Kathua-Unnao gangrape Case: pm narendra modi said we all are ashamed, Our daughters will definitely get justice | कठुआ-उन्‍नाव गैंगरेप मामले में पीएम मोदी ने तोड़ी चुप्पी,कहा- अपराधी कोई भी हो बेटियों को इंसाफ जरूर मिलेगा

कठुआ-उन्‍नाव गैंगरेप मामले में पीएम मोदी ने तोड़ी चुप्पी,कहा- अपराधी कोई भी हो बेटियों को इंसाफ जरूर मिलेगा

नई दिल्ली, 13 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्नाव और कठुआ गैंगरेप के मामले में चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों से जो देश में चल रहा है वह सभ्य समाज का हिस्सा नहीं है। रेप की घटनाओं से हम सभी शर्मिंदा है। दोषी कोई भी हो सजा जरूर मिलेगी। पीएम मोदी ने देश की बेटियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि बेटियों को न्याय जरूर मिलेगा। 

उन्होंने कहा कि, देश के किसी भी राज्य में होने वाली ऐसी घटनाएं हमारी संवेदनशीलता पर आघात करती है। उन्होंने कहा कि देश की महिलाओं को बेटियों को ये विश्वास दिलाना चाहता हूं अपराधी कोई भी दोषी कोई भी हो उसे सजा मिलेगी जरूर मिलेगी और देश की बेटियों को न्याज जरूर मिलेगा। 



बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर 26 अलीपुर रोड स्थित डॉ. आंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक को देश को समर्पित करते हुए देश को संबोधित करते हुए कई महत्वपूर्ण बातें कही। इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में कहा कि, 26 मार्च को मैंने इस स्मारक का शिलान्यास किया था और आज मैं इसे देश को समर्पित कर रहा हूं। 

इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, अटल जी की सरकार के बाद जब कांग्रेस सत्ता में आई तो उन्होंने इस मामले की सारी फाइले बंद कर दी थी, लेकिन हमारी सरकार ने दोबारा इस संबंध में काम किया और परिणाम आपके सामने है।

अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा कि एससी-एसटी एक्ट के प्रावधानों में कोई बदलाव नहीं होगा। हमारी सरकार ने दलित एक्ट को मजबूत करने का काम किया है। 6 दिन की छु्ट्टी के चलते सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करने में देरी हुई।

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, देश के इतिहास से बाबा साहब का उल्लेख हटाने के लिए कांग्रेस ने अपनी सारी शक्तियों का इस्तेमाल किया। यह इतिहास का कड़वा सच है कि जब बाबा साहेब जीवित थे, तो कांग्रेस ने उन्हें अपमान करने का कोई मौका नहीं छोड़ा था। 

Web Title: Kathua-Unnao gangrape Case: pm narendra modi said we all are ashamed, Our daughters will definitely get justice

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे