कठुआ गैंगरेपः मंत्री पद छोड़ने वाले BJP नेता ने निकाला मार्च, समर्थकों के साथ नंगे पांव 35 किलोमीटर चले पैदल 

By रामदीप मिश्रा | Published: May 21, 2018 11:18 AM2018-05-21T11:18:44+5:302018-05-21T11:33:05+5:30

लाल सिंह ने सीबीआई जांच के वास्ते दबाव बनाने के लिए कठुआ जिले में रविवार को लखनपुर से हीरानगर तक विशाल रैली की अगुवाई की।

Kathua gang rape case BJP leader Choudhary Lal Singh Marches Barefoot To Demand CBI Probe | कठुआ गैंगरेपः मंत्री पद छोड़ने वाले BJP नेता ने निकाला मार्च, समर्थकों के साथ नंगे पांव 35 किलोमीटर चले पैदल 

Kathua Gang Rape Case | कठुआ गैंगरेप| Choudhary Lal Singh

कठुआ, 21 मईः कठुआ में आठ साल की बच्ची के साथ गैंगरेप और हत्या के मामले में जम्मू-कश्मीर की सियासत में उस समय भूचाल आ गया था जब कठुआ में आरोपियों के पक्ष में रैली निकालने वाले बीजेपी के दोनों मंत्रियों चौधरी लाल सिंह और चंद्र प्रकाश गंगा के इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से ही  चौधरी लाल सिंह मामले को लेकर लगातार केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग करते आए हैं।

इसी कड़ी में लाल सिंह ने सीबीआई जांच के वास्ते दबाव बनाने के लिए कठुआ जिले में रविवार को लखनपुर से हीरानगर तक विशाल रैली की अगुवाई की। रविवार को सिंह और उसके सैंकड़ों समर्थकों ने पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्र लखनपुर से हीरानगर तक 'डोगरी स्वाभिमान रैली' निकाली । वे और उनके समर्थक नंगे पांव 35 किलोमीटर पैदल चले तथा उन्होंने सीबीआई जांच के समर्थन में नारे लगाए। 

उन्होंने कहा कि यह रैली उन लोगों के लिए जवाब है जिन्होंने जम्मू क्षेत्र के डोगरा को बलात्कारी समर्थक, घृणा करने वाले, साप्रदायिक करार दिया है। एक ऐसी धारणा बनायी जा रही है कि आरोपियों को बचाने के लिए सीबीआई जांच की मांग की जा रही है। 

बता दें, उन्होंने इस बलात्कार-हत्याकांड के सिलसिले में अपराध शाखा द्वारा गिरफ्तार किये गये आठ व्यक्तियों के पक्ष में एक रैली में हिस्सा लेकर विवाद को जन्म दे दिया था। इस्तीफा देने के बाद सिंह ने इस घटना की सीबीआई जांच की मांग करते हुए पूरे जम्मू क्षेत्र में एक अभियान शुरु किया और दर्जनों रैलियां , कैडललाइट मार्च निकाले और प्रदर्शन किया। उन्होंने अब तक करीब 20 रैलियां की हैं, जिसमें कठुआ, सांबा, जम्मू और ऊधमपुर शामिल हैं।

इस मामले में सीबीआई को जांच सौंपने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया ता। वहीं इस मुकदमे को कठुआ से पंजाब के पठानकोट स्थानांतरित कर दिया गया था। 
(खबर इनपुट-भाषा)

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें
 

English summary :
Lal Singh led a huge rally from Lucknow to Hiranagar on Sunday in Kathua District to pressurize the CBI probe.


Web Title: Kathua gang rape case BJP leader Choudhary Lal Singh Marches Barefoot To Demand CBI Probe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे