जम्मू कश्मीर से बाहर की जेलों में बंद कश्मीरी रिहा किये जाएं: इल्तिजा मुफ्ती

By भाषा | Published: September 13, 2020 08:53 PM2020-09-13T20:53:48+5:302020-09-13T20:53:48+5:30

इल्तिजा मुफ्ती ने लिखा कि मुझसे उन असंख्य लोगों के परिवारों ने संपर्क किया है जिन्हें अवैध तरीके से हिरासत में लेकर जम्मू कश्मीर से बाहर स्थित जेलों में डाल दिया गया। स्पष्टत: हिरासत से हर व्यक्ति को रिहा करने का प्रशासन का दावा सरासर झूठ है।

Kashmiris should be released in jails outside Jammu and Kashmir: Iltija Mufti | जम्मू कश्मीर से बाहर की जेलों में बंद कश्मीरी रिहा किये जाएं: इल्तिजा मुफ्ती

इल्तिजा मुफ्ती और महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)

Highlightsइल्तिजा मुफ्ती ने हिरासत में बंद अपनी मां के ट्विटर हैंडल पर कई पोस्ट करके ‘असंख्य लोगों की’ हिरासत का मुद्दा उठाया। इल्तिजा पिछले साल 20 सितंबर से यह ट्विटर हैंडल चला रही हैं।केंद्र ने पिछले साल पांच अगस्त को तत्कालीन जम्मू कश्मीर राज्य का विशेष दर्जा समाप्त करके उसे दो केंद्रशासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख में बांटने की घोषणा की थी।उन्होंने लिखा, ‘‘उनके परिवारों के पास कानूनी उपचार या उनसे मिलने तक के साधन नहीं हैं।’’ 

श्रीनगर: पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने पिछले साल अगस्त में तत्कालीन जम्मू कश्मीर राज्य का विशेष दर्जा समाप्त किये जाने से पहले हिरासत में लिये गये और प्रदेश से बाहर की जेलों में रखे गये लोगों की रिहाई की मांग रविवार को की।

इल्तिजा ने हिरासत में बंद अपनी मां के ट्विटर हैंडल पर कई पोस्ट करके ‘असंख्य लोगों की’ हिरासत का मुद्दा उठाया। इल्तिजा पिछले साल 20 सितंबर से यह ट्विटर हैंडल चला रही हैं। केंद्र ने पिछले साल पांच अगस्त को तत्कालीन जम्मू कश्मीर राज्य का विशेष दर्जा समाप्त करके उसे दो केंद्रशासित प्रदेशों-- जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख में बांटने की घोषणा की थी।

इल्तिजा मुफ्ती ने लिखा, ‘‘मुझसे उन असंख्य लोगों के परिवारों ने संपर्क किया है जिन्हें अवैध तरीके से हिरासत में लेकर जम्मू कश्मीर से बाहर स्थित जेलों में डाल दिया गया। स्पष्टत: हिरासत से हर व्यक्ति को रिहा करने का प्रशासन का दावा सरासर झूठ है।

ये वे सच्चे लोग हैं जो अगस्त, 2019 से जेलों में बंद हैं।’’ अपना पहला पोस्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय और जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के ट्विटर हैंडल से टैग करते हुए उन्होंने सवाल किया, ‘‘भारत सरकार को उन्हें रिहा करने में और कितना वक्त लगेगा?’’ उन्होंने लिखा, ‘‘उनके परिवारों के पास कानूनी उपचार या उनसे मिलने तक के साधन नहीं हैं।’’ 

Web Title: Kashmiris should be released in jails outside Jammu and Kashmir: Iltija Mufti

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे