लाइव न्यूज़ :

जम्मू: कश्मीर में काम करने को लेकर कश्मीरी पंडित कर्मचारी और सरकार आमने सामने, प्रशासन का दावा- दी जाएगी सुरक्षा-लेकिन कर्मी डर के मारे जाने को तैयार नहीं

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: December 21, 2022 16:03 IST

ऐसे में सरकार का दावा है कि वे कश्मीरी पंडित कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर उनकी समस्या सुनने के लिए जिला स्तर पर अधिकारियों की तैनाती की गई हैं। उनकी पदोन्नति के लिए पब्लिक सर्विस कमीशन के उच्च अधिकारी से बात भी की गई है।

Open in App
ठळक मुद्देकश्मीर में कश्मीरी पंडित कर्मचारी और सरकार आमने सामने है। सरकार उन्हें वापस कश्मीर जाकर काम करने को कह रहे है। लेकिन कर्मचारी वापस कश्मीर जाने से डर रहे है और वे अपनी सुरक्षा का मुद्दा उठा रहे है।

जम्मू: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा कश्मीर संभाग में कार्यरत कर्मियों को जम्मू में स्थानांतरित करने से स्पष्ट इंकार कर दिया है। उनका कहना है कि उन्हें अब वेतन भी नहीं दिया जाएगा और वेतन पाने के लिए उन्हें कश्मीर लौटना होगा और वहीं कार्य करना होगा। नतीजतन मामले को लेकर कश्मीरी पंडित कर्मचारी और सरकार आमने सामने आ गई है।

220 दिनों से कर्मचारी कर रहे है प्रदर्शन

आपको बता दें कि पिछले करीब 220 दिनों से ये कर्मचारी जम्मू में प्रतिदिन धरना और प्रदर्शन कर रहे हैं। एक बार नंगे पैर लंबा मार्च भी कर चुके हैं लेकिन किसी के कान पर जूं तक नहीं रेंगी है। हालत यह है कि पिछले छह महीनों से न ही कोई उनकी सुन रहा है और न ही इस मुद्दे को लेकर कोई चर्चा कर रहा है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल इस साल 12 मई को एक कश्मीरी सरकारी कर्मचारी राहुल बट की उसके आफिस के भीतर घुस कर हुई हत्या के बाद सैंकड़ों कश्मीरी विस्थापित सरकारी कर्मचारी कश्मीर से भाग कर जम्मू आ गए। वे सभी पीएम पैकेज के तहत कश्मीर में सरकारी नौकरी कर रहे थे जिसकी प्रथम शर्त यही थी कि उन्हें आतंकवादग्रस्त कश्मीर में ही नौकरी करनी होगी। 

हालांकि कश्मीर प्रशासन ने उन्हें सुरक्षित स्थानों पर तैनात करने का आश्वासन तो दिया पर वे नहीं माने क्योंकि उनकी नजरों में अभी भी कश्मीर में उनके लिए कोई भी जगह सुरक्षित नहीं है।

मामले में उपराज्यपाल ने क्या कहा

ऐसे में आज जम्मू में पत्रकारों के साथ बात करते हुए उपराज्यपाल कहते थे कि उनकी सुरक्षा के लिए पूरे कदम उठाए गए हैं लेकिन कश्मीरी पंडित हिन्दू कर्मचारी उनकी बातों पर विश्वास करने को राजी नहीं हैं। मामले में आल माईग्रांट इंप्लाइज एसोसिएशन कश्मीर के प्रधान रूबन सिंह का कहना है कि इंटरनेट मीडिया पर टीआरएफ सूची पर सूची जारी कर रहा है और धमकियां जारी कर रहा है। 

ताजा मामले में भी उसने 17 कर्मचारियों की सूची जारी की है। ऐसे में अब तक आतंकी पीएम पैकेज के 100 कर्मियों के नामों को इंटरनेट मीडिया पर डाल चुके हैं। यह आतंकियों की खुली धमकी है और इससे इन कर्मचारियों की चिंताएं बढ़ गई हैं। 

डर से कश्मीरी हिंदू कर्मचारी नहीं जाना चाहते है कश्मीर

जिस तरह के हालत घाटी में बने हुए हैं, उसे देखते हुए अब कश्मीरी हिंदू कर्मचारियों का घाटी में जाकर नौकरी करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि आतंकियों की नजर हिंदू कर्मचारियों पर है और धीरे धीरे इनके नाम की सूची इंटर मीडिया पर डाल रहे हैं।

मामले में  एलजी मनोज सिन्हा ने की है अधिकारियों से बैठक

लेकिन एलजी मनोज सिन्हा कहते थे कि प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर कश्मीरी पंडित एवं आरक्षित वर्ग के कर्मचारियों की मांगों पर विचार किया गया है। उन्हें घाटी में जिला या तहसील मुख्यालय तैनात किया गया है। कुछ कर्मचारी जो रुरल में तैनात हैं, उन्हें शहर के नजदीकी गांवों में लगाया गया है। कश्मीरी माइग्रेंट या अल्पसंख्यक वर्ग के कर्मचारियों को दो या तीन को एक साथ तैनात किया गया है।

सरकार का दावा-कर्मचारियों के लिए कई व्यवस्था की गई है

उनका दावा था कि सुरक्षा को लेकर उनकी समस्या सुनने के लिए जिला स्तर पर अधिकारी तैनात किए गए हैं। उनकी पदोन्नति के लिए भी पब्लिक सर्विस कमीशन के उच्च अधिकारी से बात की गई है। यही नहीं उनके रहने की व्यवस्था के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन फिलहाल दोनों पक्षों के बीच तनातनी का माहौल बरकरार है। 

टॅग्स :जम्मू कश्मीरमनोज सिन्हाकश्मीरी पंडितआतंकवादी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

पूजा पाठVaishno Devi Temple: मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट, पिछले साल के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या घटी

भारतदिल्ली लाल किला कार विस्फोटः जम्मू-कश्मीर और लखनऊ में कुल 8 जगहों पर NIA छापेमारी, ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल पर नजर, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम में एक्शन

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि