'रेपिस्तान’ वाले ट्वीट पर कश्मीर के पहले आईएएस टॉपर की बढ़ी मुसीबतें, केंद्र ने पत्र लिख दिया आदेश

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 11, 2018 02:34 AM2018-07-11T02:34:34+5:302018-07-11T07:41:32+5:30

कश्मीर के पहले आईएएस टॉपर शाह फैसल की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। खबर के अनुसार ‘रेपिस्तान’ वाले ट्वीट पर केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर सरकार को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

kashmir first ias topper shah faesal will face disciplinary action for rapistan tweet | 'रेपिस्तान’ वाले ट्वीट पर कश्मीर के पहले आईएएस टॉपर की बढ़ी मुसीबतें, केंद्र ने पत्र लिख दिया आदेश

'रेपिस्तान’ वाले ट्वीट पर कश्मीर के पहले आईएएस टॉपर की बढ़ी मुसीबतें, केंद्र ने पत्र लिख दिया आदेश

कश्मीर के पहले आईएएस टॉपर शाह फैसल की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। खबर के अनुसार ‘रेपिस्तान’ वाले ट्वीट पर केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर सरकार को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। हाल ही में शाह ने देश में रेप की बढ़ती घटनाओं पर एक ट्वीट किया था जिस पर उनके ऊपर शिकंजा कस सकता है। 

दरअसल उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि ‘पैट्रिआर्की + पॉपुलेशन + इलिट्रेसी + अल्कोहल + पोर्न + टेक्नोलॉजी + एनार्की = रेपिस्तान।’  इस ट्वीट को केंद्र सरकार ने आईएएस अधिकारी के ऑल इंडिया सर्विसेज (कंडक्ट रूल्स), 1968 और ऑल इंडिया सर्विसेज (डिसिप्लिन एंड अपील) रूल्स, 1969 के खिलाफ माना है। 

केंद्र की ओर से बाबत शाह फैसल को पत्र लिखकर अनुशासनात्मक कार्रवाई के बारे में सूचित किया है। साथ ही कार्मिक विभाग के द्वारा शाह के खिलाफ कार्यवाही करने की बात भी कही गई है।  ये बात विभिन्न प्रावधानों के तहत की गई कार्रवाई के बारे में केंद्र को सूचित करने का भी निर्देश दिया गया है। इस पत्र के जरिए शाह के रवैये को लोकसेवाओं के लिए गलत बताया गया है।


इतना ही नहीं उनको ईमानदारी और निष्ठा से कर्तव्यों का पालन ना करने का आरोपी भी करारा गया है। वहीं,पत्र के साथ आईएएस टॉपर के ट्वीट के स्क्रीनशॉट की प्रति भी संलग्न की गई है। बता दें कि शाह फैसल फिलहाल विदेश में उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। वहीं, शाह फैसल ने इस कार्यवाही की कड़ी आलोचना की है।

उन्होंने केंद्र की चिट्ठी को पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, ‘दक्षिण एशिया में रेप कल्चर के खिलाफ मेरे निंदापूर्ण ट्वीट को लेकर मेरे बॉस (केंद्र) ने प्रेम पत्र भेजा है। विडंबना यह है कि अंतरआत्मा की आजादी का दम घोंटने के लिए औपनिवेशिक रूह वाले सर्विस रूल्स को लोकतांत्रिक भारत में अमल में लाया जा रहा है। मैं इसे (केंद्र की चिट्ठी) इसलिए साझा कर रहा हूं ताकि मौजूदा नियमों में बदलाव की जरूरत को रेखांकित किया जा सके।’ शाह कई बार कश्मीर को लेकर ट्वीट कर चुके हैं। इससे पहले कठुआ मामले पर ट्वीट करके वह सुर्खियों में आए थे।

Web Title: kashmir first ias topper shah faesal will face disciplinary action for rapistan tweet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे